मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के शंभुआर गांव निवासी सेवानिवृत एएसआई (वायरलेस) फकीर चंद्र दास के एसबीआइ के खाता से दो दिन में तीन लाख 20 हजार रुपया साइबर क्राइम के तहत निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना पर मंगलवार को सेवानिवृत एएसआइ श्री दास ने बताया कि 29 जुलाई को कोतवाली चौक के आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से वे रुपया निकालने आये थे. एटीएम से रुपया नहीं निकाल पाये पर एटीएम में पीछे खड़े दो लड़के ने उनको खाता से रुपया निकालते देख रहे थे.
31 जुलाई को उनके एसबीआई के उसी खाते से एक लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस बात की जानकारी उन्हें नहीं हो पायी. पुन: दो अगस्त को उनके उसी खाते से एक लाख 60 हजार रुपये की निकासी हो गयी. जब उन्हें यह पता चला कि उनके खाते से 3 लाख 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है तो उन्होंने बैंक से संपर्क किया. एसबीआई से पासबुक अपडेट कराने पर उन्हें ज्ञात हुआ 31 जुलाई को 60 हजार रुपये 20-20 हजार कर के एटीएम कैश के रूप में एवं 60 हजार रुपया अमित कुमार अग्रवाल मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन गायघाट के नाम पर ट्रांसफर हुआ इसी प्रकार दो जुलाई को भी 1 लाख 60 हजार का ट्रांजेक्शन साइबर क्राइम के तहत अपराधियों ने कर लिया.