मधुबनीः सिग्नल में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण जयनगर दरभंगा रेल खंड पर लगभग तीन घंटे रेल परिचालन ठप रहा. सिग्नल न हो पाने के कारण शहीद अप ट्रेन आउटर सिगन्ल पर खड़ी रही. जिसे ठीक करने के लिए दरभंगा से अभियंता की टीम बुलायी गयी.
काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो सका. सूत्रों की माने तो अभियांत्रिक सेल के द्वारा इस रेलखंड की लगातार उपेक्षा होती रही है. जिस कारण यहां अक्सर विभिन्न तकनीकी खामियां सामने आती रही है. पिछले दिन अप धुरियान पैसेंजर मंगरपट्टी हॉल्ट पर नहीं रुकी. ट्रेन के नहीं रूकने से अफरा तफरी मच गयी. विभाग ने इसके जांच के आदेश दिये है.
खजाैली स्टेशन के समीप की गुमटी पार कर रहे यात्री के ऊपर पाइप गिर गया. जिससे यात्री जख्मी हो गये. इस तरह की गड़बड़ी लगातार सामने आती रही है. सीनियर डीसीएम एमए हुमायूं ने बताया कि मामले की जांच की जारही है. तकनीकी खामियों को शीघ्रपूरा किया जायेगा.