मधुबनी : बीएसएनएल की सेवा में विस्तार के लिए कंपनी ने बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक जीसी श्रीवास्तव ने जिला के बीएसएनएल के मुख्य कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रेस वार्ता कर महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि बीएसएनएल के फ्रेंचाईजी, रिटेलर एवं अधिकारियों के साथ बैठक में कई बातों का निर्देश अधिकारियों को दिया है. हर माह 10 प्रतिशत रिटेलर की संख्या बढानी है. बीएसएनएल के अधिकारी हर माह तीन रिटेलर के दुकान पर जायेंगे.
ब्राडबैंड सेवा में 3 जी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मधुबनी व दरभंगा में 30-30 बीटीएस टॉपर लगाए जायेंगे. यह बीटीएस टॉवर डेढ माह के अंदर लग जायेगा. महाप्रबंधक ने कहा कि जहां फाइवर केबुल कटने से लैंडलाइन सेवा बाधित हो जाने के कारण ब्राड बैंड सेवा को लोगों ने कटा दिया था उन स्थलों पर केबुल लगा दिया गया है. केबुल की पर्याप्त उपलब्धता करा दी गयी है. अब उन सेवाओं को तत्काल बहाल कर दिया जायेगा. अब फाइवर टू होम कनेक्शन के लिए हाईस्पीड ब्राड बैंड कनेक्शन ग्राहकों को उपलब्ध होगा. मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सभी बीटीएस टावर को मिनी लिंक से जोड़ा जायेगा. बिहार में प्रथम चरण में 400 टॉवर लगाये जायेंगे. इसके अलावे ग्राहकों की सुविधा के लिए मल्टीपुल केवल ऑपरेटरों से बातचीत कर बीएसएनएल से टाईअप किया जायेगा. मुख्य महाप्रबंधक ने बीएसएनएल कार्यालय में पौधा रोपण का कार्य भी किया. वहीं पंडौल प्रखंड कार्यालय में नये बने एक्सचेंज का भी उदघाटन किया. प्रेस वार्ता में प्रभारी टीडीएम सुमन कुमार झा, एसडीओटी अभिषेक कुमार शामिल थे.