22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 दिन काम के बाद यूनिट बंद

मधुबनी : एक ओर बिजली विभाग सुधार की पहल करती है तो दूसरी ओर संसाधन के अभाव में शुरू हुई योजना भी बंद हो जाती है. बिजली विभाग द्वारा खराब ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिये मधुबनी सब डिवीजन कार्यालय में टीआरडब्ल्यू यूनिट का उदघाटन बीते 30 जनवरी को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व अन्य […]

मधुबनी : एक ओर बिजली विभाग सुधार की पहल करती है तो दूसरी ओर संसाधन के अभाव में शुरू हुई योजना भी बंद हो जाती है. बिजली विभाग द्वारा खराब ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के लिये मधुबनी सब डिवीजन कार्यालय में टीआरडब्ल्यू यूनिट का उदघाटन बीते 30 जनवरी को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व अन्य अधिकारियों ने किया था वह महज एक माह तक ही चल सका. एक माह बाद ही इस टीआरडब्ल्यू में संसाधन की कमी होने की बात बताते हुए ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने का काम बंद कर दिया गया है.

एक माह में 42 ट्रांसफॉर्मरों की हुई मरम्मत. काम शुरू तेजी से किया गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मात्र एक माह में ही हुए काम में करीब 42 ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत की गयी. हजारों रुपये की बचत हुई. पर एक माह बाद ही मरम्मत का सामान समाप्त, काम बंद. यही है सरकारी महकमा. परिणाम यह है कि विभिन्न जगहों पर खराब हुए ट्रांसफॉर्मर अब इस विभाग में खराब पड़े हुए हैं.
नहीं है मरम्मत का सामान. जानकारी के अनुसार टीआरडब्लू यूनिट में ट्रांसफॉर्मर की मरम्मती के लिए 100 प्रकार का क्वाइल की जरूरत होती है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टीआरडब्लू यूनिट में क्वाइल बाइडिंग वायर, डीपीसी अल्मूनियम वायर, एलटी ब्रास स्टार्ड सहित लगभग 40 प्रकार के समान का आपूर्ति दो माह से नहीं हो रहा है. भंडार प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि समान नहीं रहने के कारण ट्रांसफॉर्मर की मरम्मती का काम बंद है. श्री कुमार ने बताया कि समान आपूर्ति को लेकर कई बार सूची भेजा गया है.
गर्मी में होगी परेशानी. बिजली विभाग द्वारा महज 24 घंटा में ट्रांसफॉर्मर बदलने की जो दावा किया जाता है. टीआरडब्लू यूनिट में काम नहीं होने से परेशानी होगी, गर्मी में ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत ज्यादा होती है. इसी वजह से इस यूनिट को बनाया गया ताकि कहीं से जला ट्रांसफॉर्मर आयेगा तो उस जगह तत्काल यूनिट में बने ट्रांसफॉर्मर को ले जा सके.
टीआरडब्लू में खराब पड़े हैं 40 ट्रांसफॉर्मर. टीआरडब्लू यूनिट में अभी भी तीन दर्जन से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर मरम्मती के लिए रखा हुआ है. भंडार पाल ने बताया कि पहले की तरह ही सभी पुराने ट्रांसफॉर्मर को दरभंगा टीआरडब्लू यूनिट भेजा जायेगा.
नहीं हो रही सामान की आपूर्ति
इस बाबत टीआरडब्लू यूनिट के कार्यपालक अभियंता कुमार मुकेश नंदन से जब पूछा तो उनका कहना था कि टीआरडब्लू यूनिट में सभी मशीन जिससे ट्रांसफॉर्मर की क्वाइल बनाया जाता है, वह सही है. लेकिन, ट्रांसफॉर्मर मरम्मती में लगने वाले समान की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिस कारण मरम्मती का काम बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें