आज आयेंगे पीएम, 11 चेक पोस्ट पर हो रही जांच, बगैर पहचान पत्र नेपाल में प्रवेश पर रोक
Advertisement
पीएम के आगमन को लेकर अलर्ट
आज आयेंगे पीएम, 11 चेक पोस्ट पर हो रही जांच, बगैर पहचान पत्र नेपाल में प्रवेश पर रोक मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनों के लिए नेपाल दौरे को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र को एलर्ट पर रखा गया है. मधुबनी जिला के 120 किलोमीटर क्षेत्र में नेपाल की सीमा लगती है. इस […]
मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनों के लिए नेपाल दौरे को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र को एलर्ट पर रखा गया है. मधुबनी जिला के 120 किलोमीटर क्षेत्र में नेपाल की सीमा लगती है. इस सीमा को प्रधानमंत्री के जनकपुर यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी होटल, ढ़ाबा व धर्मशालाओं की चेकिंग करायी जा रही है. सीमाक्षेत्र के आस-पास हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. एसएसबी के जवान व जिला की पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र में सघन संयुक्त पेट्रोलिंग भी की जा रही है.
एसपी ने कहा कि नेपाल व जिला के अपराधी जो आपराधिक घटनाओं के अपने-अपने देशों में अंजाम देकर सीमा पार कर जाते है. ऐसे अपराधियों की जानकारी की नेपाल जाने वालों लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहचान पत्र की जांच की जा रही है. बगैर पहचान पत्र दिखाए किसी व्यक्ति को नेपाली सीमा में प्रवेश पर गुरुवार से ही रोक लगा दी गयी है. नेपाली पुलिस पहचान पत्रों की जांच का रही है.
इन थानों के चेक पोस्ट पर होगी जांच. 11 स्थानों पर बने चेक पोस्ट पर सघन जांच होगी. वाटर वेज चौक जयनगर, बास्कीत चौक चेक पोस्ट, मधवापुर, बसबरिय चौक चेक पोस्ट साहरघाट, पिपरौन चेक पोस्ट, हरलाखी, अकौन्हा बॉर्डर चेक पोस्ट देवधा, योगिया चेक पोस्ट लदनियां, थाना के सामने चेक पोस्ट लौकहा, जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement