मधुबनी : मानसून के दस्तक से पूर्व शहर स्थित कैनालों की सफाई शुरू कर दी गई है. पांच मई को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शहर में जल निकासी के लिए कैनालों का मुआयना किया था. उन्होंने बरसात पूर्व कैनालों की सफाई का आदेश नगर परिषद को दिया था. नगर परिषद प्रशासन आदेश के बाद […]
मधुबनी : मानसून के दस्तक से पूर्व शहर स्थित कैनालों की सफाई शुरू कर दी गई है. पांच मई को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शहर में जल निकासी के लिए कैनालों का मुआयना किया था. उन्होंने बरसात पूर्व कैनालों की सफाई का आदेश नगर परिषद को दिया था. नगर परिषद प्रशासन आदेश के बाद हरकत में आयी.
शहर में तीनों कैनालों की सफाई शुरू की गयी. बताया जा रहा है कि बरसात पूर्व पहली बार तीनों कैनालों की सफाई हो रही है. करीब 8 किलोमीटर लंबे कैनालों की सफाई का काम 15 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. जिसमें करीब 7 सौ मजदूर काम करेंगे. जिसका मोनेटरिंग मुख्य पार्षद सुनैना देवी, नगर अभियंता ज्योतिरिश्वर शिवम, पार्षद सुरेंद्र मंडल, मनीष सिंह, जामुन सहनी, समाज सेवी निर्मल राय कर रहे हैं.
किंस कैनाल की सफाई चुनौती : शहर में तीन कैनालों में से किंस कैनाल की सफाई नगर परिषद के लिए चुनौती से कम नहीं होगी. इस कैनाल के किनारे शहर की करीब 45 फीसदी आबादी रहती है. घर का कचरा फेंके जाने से कैनाल गाद से पटा हुआ है. गाद को साफ करना चुनौती से कम नहीं होगा. जब तक गाद नहीं निकलेगा तब तक जल निकासी नहीं हो सकती है. जबकि, वाट्सन एवं राज कैनाल में पानी से जलकुंभी निकाल कर जल निकासी किया जा सकता है.
शहर में हैं तीन कैनाल
शहर में जल निकासी के लिए मुख्य रूप से तीन कैनाल वाटसन, किंस व राज कैनाल. वाट्सन कैनाल 12 नंबर गुमटी से निकलकर भछी गांव में जीवछ नदी के साईफन में मिलती है. इसके किनारे शहर के 35 फीसदी पानी निकलती है. वहीं किंस कैनाल वार्ड न. 2 के संतु नगर से लाखो विंदा व गदियानी होते हुए स्टेडियम के समीप वाट्सन कैनाल में मिलती है. शहर की 45 फीसदी पानी इससे निकलती है. जबकि राज कैनाल बीएसएनएल कार्यालय के समीप से विनोदानंद कॉलोनी से मालगोदाम रोड होते हुए स्टेशन के समीप वाट्सन कैनाल में मिलती है. शहर का 15 फीसदी पानी इससे निकलती है. किंस कैनाल की लंबी 4 किलोमीटर है. जबकि, वाट्सन कैनाल की लंबाई 4 किलोमीटर है. जबकि वाट्सन कैनाल की 3 किलो मीटर जबकि राज कैनाल की लंबाई करीब 1.5 किलो मीटर है.