Advertisement
गंगासागर ट्रेन से शराब के साथ युवक गिरफ्तार
मधुबनी : गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ जवानों ने गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से पार्सल द्वारा लाये गये 28 बोतल शराब के साथ कारोबारी को सोमवार को धर दबोचा. आरपीएफ द्वारा बरामद शराब व कारोबारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जयनगर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. सियालदह- जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस में रविवार को सियालदह […]
मधुबनी : गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ जवानों ने गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से पार्सल द्वारा लाये गये 28 बोतल शराब के साथ कारोबारी को सोमवार को धर दबोचा. आरपीएफ द्वारा बरामद शराब व कारोबारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जयनगर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. सियालदह- जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस में रविवार को सियालदह स्टेशन के पार्सल कक्ष में अररिया संग्राम निवासी गुडू ने घरेलू समान के नाम पर 28 बोतल 24 रायल स्टैग व 4 बोतल आफिसर्स च्वाइस विदेशी शराब बुक कराया गया. इस बीच आरपीएफ निरीक्षक बीके विश्वकर्मा द्वारा मधुबनी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही आरक्षी विजय नारायण व आरक्षी जितेंद्र कुमार गंगासागर ट्रेन का स्टेशन पर इंतजार करने लगे.
ट्रेन के आने के बाद जब गुड्डू पार्सल से अपने समान को लेने पहुंचा पूर्व से घात लगाये आरपीएफ जवान वहां पहुंच गये और उससे सामान को दिखाने के लिए कहा. तलाशी के दौरान कार्टून से 28 बोतल विदेशी शराब बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक बीके विश्वकर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंगासागर ट्रेन से पार्सल द्वारा शराब की खेप जा रही है. जिसके बाद स्टेशन पर तैनात जवानों को इसकी जानकारी दी गयी और आरपीएफ को इसमें सफलता मिली. उन्होंने कहा कि बरामद शराब की जब्ती की सूची बनाकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जीआरपी जयनगर को शराब के साथ तस्कर को सौंप दिया गया. बताते चलें कि सियालदह से जयनगर गंगासागर सायं 4.55 बजे खुली थी और सोमवार को सुबह 7.30 बजे मधुबनी आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement