18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रूण हत्या नहीं करने का लें संकल्प

मधुबनी : जानकी महोत्सव का समापन मंगलवार को टाउन क्लब मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएसएस के राष्ट्रीय क्षेत्र प्रचारक रामदत्त, खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुशवाहा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिंहा, सांसद विरेंद्र चौधरी, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद सुमन महासेठ, […]

मधुबनी : जानकी महोत्सव का समापन मंगलवार को टाउन क्लब मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएसएस के राष्ट्रीय क्षेत्र प्रचारक रामदत्त, खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुशवाहा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिंहा, सांसद विरेंद्र चौधरी, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद सुमन महासेठ, जानकी सेना के संरक्षक मृत्युंजय झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रामदत्त ने कहा कि आज संकल्प का दिन है. मां जानकी के जीवन को अपने जीवन में उतारें यही संकल्प लें. मां जानकी एक आदर्श, पुत्री, पत्नी एवं बहु थी. वह मातृ शक्ति की प्रतीक थी. हम यह संकल्प लें कि कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे वो बेटे के समान ही बेटी को सम्मान देंगे. बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा कि किसी पुरुष की सफलता के पीछे मातृ शक्ति का हाथ होता है चाहे वह माता हो अथवा पत्नी.

भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम मां जानकी के सानिध्य में हुए. वहीं मंत्री विनोद कुशवाहा ने कहा कि यह धरती धन्य है जिसमें मां सीता को जन्म दिया. मधुबनी की धरती को नमन करते मंत्री कुशवाहा ने कहा कि पूरे देश में रामनवमी की तरह जानकी नवमी मनायी जाए.

जानकी महोत्सव के संरक्षक मृत्युंजय झा ने कहा कि अगले वर्ष से राज्य के 15 जिलों के खिलाड़ी जानकी महोत्सव में आयोजित विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम को सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी, सुमन महासेठ,
संजय सरावगी, षष्ठी नाथ झा,
रामदेव महतो सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें