12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये ग्रामीण बैंक कर्मी

जिले की 115 शाखाओं में काम काज ठप, 29 तक काम से रहेंगे दूर मधुबनी : सरकार की ग्रामीण बैंक कर्मी विरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी गयी. इसमें तीन दिनों तक ग्रामीण बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल 26 से 29 मार्च तक रहेंगे. इस दौरान जिले की 115 शाखाओं […]

जिले की 115 शाखाओं में काम काज ठप, 29 तक काम से रहेंगे दूर

मधुबनी : सरकार की ग्रामीण बैंक कर्मी विरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी गयी. इसमें तीन दिनों तक ग्रामीण बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल 26 से 29 मार्च तक रहेंगे. इस दौरान जिले की 115 शाखाओं में काम काज ठप रहेंगे. सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले ग्रामीण बैंक कर्मी परिषद बाजार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष इकटठा होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मधुबनी इकाई के संयोजक केके कमले ने बताया कि ग्रामीण बैंक कर्मी सात सूत्री मांग को लेकर तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. मांगें नहीं माने जाने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
आम जन को होने वाली परेशानी की सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. इधर हड़ताल से प्रतिदिन 10 करोड़ से अधिक के कारोबार प्रभावित रहेगा तथा सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों के चेक क्लियरेंस नहीं हो सकेगा. प्रदर्शन के दौरान यूपीजीबी यूनियन के अध्यक्ष कुमार शेखर, रमाशंकर प्रसाद, रिटाईर्ड स्टॉफ यूनियन के कन्भेनर विवेद चंद्रमेह, भरत प्रसाद, विकास कुमार अग्रवाल, उमेश प्रसाद वर्मा, विंदेश्वर महतो, अखिल आनंद, इंद्रनारायण पांडेय, अजय कुमार मिश्रा, मो. ईसरायल, महेंद्र मंडल, प्रवीण कुमार सहित अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे.
सात सूत्री है इनकी मांग : ग्रामीण बैंक कर्मी अपनी सात सूत्री मांगें को लेकर सोमवार से तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. इनकी मांगों में सिविल एसएलपी 39288/12 को वापस लेने व प्रर्वतक बैंक के अनुरूप पीएफ पेंशन लागू करने, अनुकंपा आधारित नौकरी तत्काल प्रभाव से लागू करने, राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक के सामने सेवा शर्त, वेतन भत्ता सहित अन्य भत्ता लागू करने एवं प्रर्वतक बैंक के लाइन पर आइबीऐ को ग्रामीण बैंक के लिए भी वार्ता का शीर्ष मंच घोषित करने की मांग शामिल है.
हड़ताल से कारोबार प्रभावित : यूनाईटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन के बैनर तले ग्रामीण बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से सोमवार को जहां बैंक का कारोबार प्रभावित रहा वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित रहा. एक अनुमान के मुताबिक जिले में ग्रामीण की 115 शाखा में प्रतिदिन 10 करोड़ का कारोबार होता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायीय इसी बैंक से रोज लेन-देन करते है. बैंक बंद रहने के कारण वे अपना व्यवसाय का समान खरीदने के लिए पैसा नहीं निकाल पाये.
इसका असर अगले दिन होगा. लोगों को वे न तो समान बेच पायेंगे और नहीं समान उपलब्ध रहेगी. व्यवसाय अरुण कुमार, रामवृक्ष महतो, श्याम महतो, अशरफी कुमार आदि ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन ही हमलोग प्रभावित हुए है. मार्च महीना होने के कारण उधार नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें