कलुआही : थाना क्षेत्र के कलुआही-बासोपट्टी सड़क पर मलमल गांव में कलुआही से बासोपट्टी की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बलुआटोल का 60 वर्षीय सिफतलाल यादव बताया गया है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कलुआही-बासोपट्टी मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर विरोध जताया एवं मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीण ट्रक चालक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक काफी तेज गति में था. जिसने साइकिल सवार को कुचल दिया.
शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक से निकल कर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करने लगे.सीओ दीनानाथ कुमार प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.
तत्काल कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार रुपये परिजनों को उपलब्ध कराया गया. बीडीओ ने बीस हजार रुपये का चेक देने का वादा किया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने मधुबनी ले गयी. गिरफ्तार व्यक्ति अपने को खलासी बता रहा है.