28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण के आरोपितों ने की फायरिंग

बासोपट्टी : बासोपट्टी बाजार के एक कपड़ा दुकान व्यवसायी संजय कुमार गुप्ता के घर बीती रात कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर छीना-झपटी भी की. जिससे बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मामला कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर के एक होटल में हुई शादी में एक लड़की के अपहरण से जुड़ा हुआ है. […]

बासोपट्टी : बासोपट्टी बाजार के एक कपड़ा दुकान व्यवसायी संजय कुमार गुप्ता के घर बीती रात कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर छीना-झपटी भी की. जिससे बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मामला कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर के एक होटल में हुई शादी में एक लड़की के अपहरण से जुड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि लड़की अपहरण मामले में बासोपट्टी के ही कुछ लोगों का हाथ है. अपहरणकर्ता द्वारा 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. इस संबंध में बासोपट्टी थाना में व्यवसायी संजय कुमार गुप्ता ने बासोपट्टी के कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस आरोपितों की खोजबीन कर रही है.

बीते गुरुवार की देर रात बासोपट्टी बाजार में रहने वाले व्यवसायी के घर पर सभी आरोपित पहुंच हवाई फायरिंग कर गाली गलौज, मारपीट एवं छिनतई की. महिला के साथ मारपीट एवं गले से कीमती चेन लेकर भागने में सफल रहा. इसकी सूचना पीड़ित लड़की के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी है.

बाजार के ही चार पांच लोगों को नामजद किया गया है. वहीं बासोपट्टी बाजार में चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें डाली गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर आरोपित की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है.

मालूम हो कि अपहृता के पिता ने मुजफ्फरपुर नगर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर लड़की के परिजनों ने कहा है कि अगर पुलिस कारवाई नहीं करेगी तो परिवार के सभी लोग धरना पर बैठेंगे. बासोपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा कर रही है. हर हाल में मामले में संलिप्त व्यक्तियों को बख्शे नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें