बासोपट्टी : बासोपट्टी बाजार के एक कपड़ा दुकान व्यवसायी संजय कुमार गुप्ता के घर बीती रात कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर छीना-झपटी भी की. जिससे बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मामला कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर के एक होटल में हुई शादी में एक लड़की के अपहरण से जुड़ा हुआ है. कहा जा रहा है कि लड़की अपहरण मामले में बासोपट्टी के ही कुछ लोगों का हाथ है. अपहरणकर्ता द्वारा 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. इस संबंध में बासोपट्टी थाना में व्यवसायी संजय कुमार गुप्ता ने बासोपट्टी के कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस आरोपितों की खोजबीन कर रही है.
बीते गुरुवार की देर रात बासोपट्टी बाजार में रहने वाले व्यवसायी के घर पर सभी आरोपित पहुंच हवाई फायरिंग कर गाली गलौज, मारपीट एवं छिनतई की. महिला के साथ मारपीट एवं गले से कीमती चेन लेकर भागने में सफल रहा. इसकी सूचना पीड़ित लड़की के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी है.
बाजार के ही चार पांच लोगों को नामजद किया गया है. वहीं बासोपट्टी बाजार में चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें डाली गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर आरोपित की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है.