20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस के तहखाने से 150 कार्टन शराब बरामद

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के राज्य ट्रांसपोर्ट बस अड्डे पर यूपी नंबर की एक टूरिस्ट बस में बनाये गये तहखाने से भारी मात्रा में शराब से भरे कार्टन बरामद किए गए है. समाचार लिखे जाने तक करीब 150 कार्टन से अधिक शराब को पुलिस ने बस से बाहर निकाल लिया था. पर इसके बाद […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के राज्य ट्रांसपोर्ट बस अड्डे पर यूपी नंबर की एक टूरिस्ट बस में बनाये गये तहखाने से भारी मात्रा में शराब से भरे कार्टन बरामद किए गए है. समाचार लिखे जाने तक करीब 150 कार्टन से अधिक शराब को पुलिस ने बस से बाहर निकाल लिया था. पर इसके बाद भी खराब निकाले जाने की प्रक्रिया जारी थी. यह शराब कहां से आया और इसके मालिक कौन हैं यह अब तक पुलिस को पता नहीं चल सका है. जिस बस मे यह शराब बरामद हुई है वह बस भी यूपी का है.

जिसके बारे में न तो एमवीआई कोई ठोस जानकारी दे सके और न ही बस संचालक संघ के अध्यक्ष ही. जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय को बीते रविवार की रात यह गुप्त सूचना मिली की राज्य परिवहन बस अड्डे पर एक टूरिस्ट बस लगी हुई है. जिसमें भारी मात्रा में शराब होने की संभावना है. नगर थाना की पुलिस ने उत्पाद विभाग को इसकी जानकारी देकर संयुक्त रूप से बस में शराब की खोजबीन किया. पर देर रात लगभग 11 बजे बस में तलाशी से बस में रखे शराब का कोई पता नहीं चला. बस स्टैंड में पर्याप्त संख्या में पुलिस के बल को रात भर बस की निगरानी के लिए रखा गया.

सोमवार सुबह से नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की निगरानी में एक बार पुन: बस की तलाशी शुरू की गयी. डिक्की के खोलने पर डिक्की तो खाली मिला पर डिक्की के अंदर तहखाना बना था जिसे इस प्रकार लोहे के गेट से ढ़क दिया गया था, कि अंदर के सामान की जानकारी बाहर नहीं पता चल रहा था. डिक्की के अंदर के तहखाने के गेट को खोलने पर पुलिस व स्थानीय लोग हैरान रह गए. बस के अंदर लगभग डेढ़ सौ कार्टन शराब भरा पड़ा था. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारी सरकारी बस स्टैंड पहुंचने लगे. सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह, डीएसपी सदर कुमार इंद्र प्रकाश सदल बल बस स्टैंड पहुंचे. वहां बस में भरे शराब के कार्टन को देखकर हतप्रभ रह गए.
बस को जब्त कर थाना लाया गया : सरकारी बस स्टैंड से बस को जब्त कर थाना लाया गया. जहां थाना पर तीन मजदूरों द्वारा शराब को निकालने का कार्य शुरू किया गया. शराब निकालते समय मजदूरों को बस के अंदर से कार्टन खींचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बस के अंदर जगह इतना संकरा था कि मजदूरों से शराब की कार्टन निकल नहीं रहा था. संवाद प्रेषण तक 125 कार्टन शराब ही निकल पाया था. बस से निकलने वाला सारा अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग कंपनी का था.
यूपी नंबर की बस से भरी थी शराब: सरकारी बस स्टैंड में पकड़ाया बस राज ट्रैवल्स टूरिस्ट बस का नंबर यूपी 85 जेड 9240 है. बस में मिले वाहन के कागजात में सोहन कुमार का नाम लिखा है. सोहन कुमार मथुरा (यूपी) का रहने वाला है. बस में कागजात सारा लैप्स है. बस के कागजात में 9 से 11 फरवरी तक मथुरा पटना का अस्थायी परमिट है. रोड टैक्स भी समाप्त हो चुका है.
शराब खपाने के लिए ही बस का हुआ निर्माण : सरकारी बस स्टैंड एवं नगर थाना पर इस बात की चर्चा हो रहा था, कि इस टूरिस्ट बस का निर्माण ही शराब के तस्करी के लिए बनाया गया था. बस के सीटों का सेटिंग इस प्रकार किया गया था, कि बस चेसिस के अंदर के बड़ा सा तहखाना बना दिया गया था. इस तहखाना के माध्यम से अन्य राज्यों से शराब की बड़ी खेप बिहार में पहुंचायी जाती होगी. सरकारी बस स्टैंड में रात में लगभग 10 बजे उक्त बस आकर रूकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें