मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में बेमरेज गोदाम के नजदीक स्टेडियम रोड में ट्रक से मार्बल पत्थर उतारने के दौरान पत्थर के फिसलने से एक मजदूर की मौत पत्थर से दबने के कारण हो गयी. नगर थाना के अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पटना से आए ट्रक में मार्बल पत्थर भरा था. वह पत्थर किसी प्रेम कुमार मिश्र के नाम से आया था. गाड़ी न. 1 जीसी 5509 टाआ 909 पर उक्त पत्थर लदा था. जिसे 6 मजदूर मिलकर उतार रहे थे. इसी दौरान कुछ पत्थर ट्रक पर से फिसल गया.
जिसमें ट्रक के नीचे खड़ा मजदूर उसके नीचे दब कर मर गया. दुर्घटना में हुई मजदूर की मौत के बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं वहां काम कर रहे मजदूर घटना स्थल से भाग खड़े हुए. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस द्वारा लाश को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं ट्रक को नगर थाना पर लाया गया. ट्रक ड्राईवर अनिल यादव ने बताया कि वह पटना के एक दुकान से मधुबनी प्रेम कुमार मिश्र के नाम से मार्बल लाए थे. खड़ी गाड़ी में मार्बल उतारने के दौरान यह घटना हुई है. नगर थाना में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.