Advertisement
मधुबनी में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या
राजनगर : थाना क्षेत्र के परियानी पोखर मुहल्ला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम आस पास के युवक परियानी पोखरा में सरस्वती […]
राजनगर : थाना क्षेत्र के परियानी पोखर मुहल्ला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम आस पास के युवक परियानी पोखरा में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान चिचरी पेट्रोल पंप से 400 मीटर दूर एक पुआल के ढेर के समीप एक दस साल की नाबालिग लड़की को खून से लथ पथ पड़ा देखा. लड़की के गुप्तांग से रक्त श्राव हो रहा था. साथ ही उसके जांघ पर चाकू मारे जाने के निशान भी थे. लकड़ी को तत्काल ही युवकों ने पीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी.
पीएचसी के चिकित्सक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रूपक रंजन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने
दुष्कर्म के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की तैयारी चल रही थी. घटना स्थल पर खून से सना बोरा, दो जोड़ी चप्पल पुलिस ने बरामद किया है. थाना प्रभारी रूपक रंजन ने बताया है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement