मधुबनीः सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर सिविल सजर्न डा. कामेश्वर प्रसाद ने जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया.
उन्होंने विशेष टीकाकरण अभियान कार्यो की भी समीक्षा की. टीकाकरण को सफल बनाने के लिए उन्होंने कोल्ड चेन पर विशेष ध्यान देने को कहा. नवजात और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा. सिविल सजर्न ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने को भी कहा गया.