27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूनतम तापमान गिरने से बढ़ी कनकनी

तापमान में िगरावट. जीवन अस्त व्यस्त, दो से तीन दिन बाद स्थिति में हो सकता है सुधार मधुबनी : जिले में कड़ाके की ठंड 21 वें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री पर रहा. बुधवार को भारी कनकनी रही. तापमान में कमी होने के […]

तापमान में िगरावट. जीवन अस्त व्यस्त, दो से तीन दिन बाद स्थिति में हो सकता है सुधार

मधुबनी : जिले में कड़ाके की ठंड 21 वें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री पर रहा. बुधवार को भारी कनकनी रही. तापमान में कमी होने के साथ साथ तेज पछिया हवा ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया. लोग मजबूरी में ही घर से बाहर निकले. देर सुबह तक कंबल व रजाई मे लोग दुबके रहे. वहीं जल्द से जल्द शाम में घर में प्रवेश करने की कोशिश में लोग रहे. तापमान में लगातार गिरावट होने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह हाल अगले दो तीन तीन दिन तक रहने की संभावना है.
आलू में रिडोमिल दवा का करें छिड़काव . तापमान में लगातार गिरावट होने के बाद अब आलू के फसल में झुलसा का प्रकोप तेज हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया है कि तापमान में गिरावट होने के बाद आलू में झुलसा का प्रकोप होने की संभावना अधिक हो जाती है. ऐसी स्थिति में नियमित रूप से फसलों की देखभाल करनी चाहिए. कृषि विशेषज्ञों ने कहा है कि आलू में झुलसा से बचाव के लिये रिडोमिल दवा का छिड़काव करना चाहिए. वहीं आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करना चाहिए.
सोमवार की शाम झंझारपुर प्रखंड के नरूआर सर्वसीमा गांव में विषैला गेहुंअन सांप गांव के कुंवर जी झा के छत पर आ गया. सांप की लंबाई लगभग 5 फुट था. सांप ठंड से इस कदर प्रभावित था कि वह हिल भी नहीं पा रहा था. सांप को इस हालत में देख ग्रामीण दमन कुमार झा, बिटु झा ने समीप ही आग जलाया. करीब घंटे भर आग के समीप सांप के रहने के बाद गांव ही एक युवक बौअन झा ने सांप को पकड़ कर बोरा में बंद कर दिया. मंगलवार की सुबह मुखिया अशोक साहु ने वन विभाग के कर्मचारी को फोन कर सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारी सांप को ले गये.
17 घंटे विलंब से पहुंची स्वतंत्रता सेनानी
जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से होने के कारण यात्रियों को आये दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की घोषणा केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. इस क्रम में सोमवार को आनेवाली नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन 17 घंटा विलंब से चलकर मंगलवार को 11 बजे दिन में पहुंची. जिसके कारण मंगलवार को जाने वाली जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन निर्धारित समय 2:30 बजे से 5:30 घंटे विलंब से रात्रि 8 बजे खुली. वहीं मंगलवार को आनेवाली नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी 11 घंटा विलंब से चल रही है.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के बुधवार को पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके अलावा राजेंद्र नगर- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पहुंची. जबकि हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी 6 घंटे विलंब से पहुंची. उक्त जानकारी टीई समीर कुमार दास ने दी.
स्टेशन पर यात्रियों को हुई काफी परेशानी. ट्रेन को पकड़ने के लिए आने वाले यात्री को भारी परेशानी हुइ. स्टेशन पर यात्री ठंड से बचने के लिए दुबक कर बैठे रहे. सबसे अधिक परेशानी रात में ठहरे यात्रियों को हुई. यात्री किसी तरह जागकर रात गुजारे. लोग गठरी की तरह यहां वहां बैठे व दुबके रहे. नीचे फर्श की ठंडक से बेहाल हो रहे थे. तो बाहर से तेज हवा व कनकनी ने यात्रियों को परेशान कर दिया. सोमवार की शाम करीब सात बजे के बाद स्टेशन पर दर्जनों यात्रियों की स्थिति दयनीय थी.
कहीं अलाव का इंतजाम नहीं रहने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. यही हाल स्टेशन पर यात्रियों की प्रतीक्षा में बैठे रिक्शा चालकों का भी था. वे भी यात्री की प्रतीक्षा में रात भर दुबके रहे. वहीं बस स्टैंड पूरी तरह खाली रहा. बस स्टैंड पर अधिकांश बसें खाली थी. यात्री नहीं मिल पाने के कारण कइ बसों का परिचालन नहीं हो रहा है. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें