17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैनाल की सफाई नहीं होने पर होगा जलजमाव

आयोजन. प्रभात खबर आपके द्वार में लोगों ने कहा, नहीं हो रही वाट्सन कैनाल की सफाई मधुबनी : शहर में जल निकासी का सबसे बड़ा स्रोत वाट्सन कैनाल है. जब तक कैनाल की सफाई नहीं करायी जायेगी और मुहल्लों से निकलने वाला पानी का जुड़ाव कैनाल से नहीं होगा तब तक शहर की आधी आबादी […]

आयोजन. प्रभात खबर आपके द्वार में लोगों ने कहा, नहीं हो रही वाट्सन कैनाल की सफाई

मधुबनी : शहर में जल निकासी का सबसे बड़ा स्रोत वाट्सन कैनाल है. जब तक कैनाल की सफाई नहीं करायी जायेगी और मुहल्लों से निकलने वाला पानी का जुड़ाव कैनाल से नहीं होगा तब तक शहर की आधी आबादी हर साल जल जमाव की परेशानी से जूझती रहेगी. इसके लिए नप प्रशासन को ही पहल करना होगा. ये बातें प्रभात खबर की ओर से वार्ड नंबर 25 में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने कही. इस दौरान लोगों ने जहां साफ- सफाई की सराहना की.
वहीं आधारभूत संरचना के निर्माण नहीं होने से हो रही कठिनाई पर नाराजगी जाहिर की. लोगों ने कहां वार्ड में नाला का निर्माण नहीं होने से जल जमाव की समस्या रहती है. बरसात के दिनों में घर आंगन में पानी जमा रहता है. घर से निकलना मुश्किल रहता है. वार्ड के दरगाह चौक के समीप समस्याएं रहती है. वहीं लोगों ने केरोसिन तेल के आवंटन बंद किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. कहा गरीबों को कठिनाई हो रही है. बिजली नहीं रहने पर लोग अंधेरे में रहते हैं. केरोसिन मिलने की पहल होनी चाहिए.
जलजमाव का निदान जरूरी. अजय कुमार महतो ने कहा कि दरगाह चौक से लाल दर्जी के घर तक नाला निर्माण नहीं होने से परेशानी होती है. इसके कारण जल निकासी नहीं हो पाती है. नाला निर्माण की पहल होनी चाहिए. मो. फिदा हुसैन ने कहा कि वार्ड में दरगाह चौक से रामेश्वर राय के घर तक कच्चा नाला है. इसके पक्कीकरण की व्यवस्था होना चाहिए. वहीं जलजमाव से साल भर लोग परेशानी झेलते हैं. इसके निदान की पहल होना चाहिए.
पवन ठाकुर ने कहा कि वार्ड में कच्चे नाला का पक्कीकरण कर वाटसन कैनाल में जोड़ा जाय. इसके बिना जलजमाव की समस्या हल नहीं होगी. इसकी पहल होना चाहिए. मो. हस्लाम वार्ड के लोगों को केरोसिन तेल नहीं मिल रहा है. गरीबों के लिए इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. नप क्षेत्र मे तो इस वार्ड के लोगों के साथ हमेशा ही अनदेखी होती रही है. अमजद ने कहा कि वार्ड के लोग बरसात के दिनों में जलजमाव से परेशान रहते है. कच्चा नाला होने के कारण जल निकासी नहीं हो पाता है. नाला निर्माण की पहल होनी चाहिए. ईद मोहम्मद ने कहा कि वार्ड में आवास व शौचालय के बिना लोगों को परेशानी हो रही है. सभी
जरूरतमंदों को इसका लाभ मिले इसकी पहल होनी चाहिए. योगी यादव गरीब लोग आवास के अभाव में झोपड़ी में रहने को विवश है. आवास योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिले. इसकी पहल होनी चाहिए. याकूब ने कहा कि वार्ड में नाला नहीं बनने से जल जमाव से परेशानी होती है. नाला निर्माण की पहल होनी चाहिए. प्रकाश पासवान ने वार्ड में नियमित रूप से केराेसिन के आवंटन की मांग करते हुए कहा कि वार्ड में केरोसिन का आवंटन बंद कर दिया गया है.
इससे गरीबों को परेशानी हो रही है. केराेसिन मिले इसकी पहल होनी चाहिए. सलाउद्दीन भी वार्ड में जल जमाव की परेशानी से दुखी है. बताते हैं कि वार्ड में नाला के कमी से जलजमाव की समस्या बनी रहती है. प्रत्येक वर्ष बरसात में काफी कठिनाई होती है. नाला निर्माण की पहल होनी चाहिए.
नाला की कमी होगी दूर
पार्षद चुने जाने के बाद वार्ड में चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर हूं. साफ- सफाई में व्यापक सुधार किया गया है. आधारभूत संरचना में नाला की कमी है. इसकी सूची नगर परिषद को उपलब्ध करा दी गयी है. बालू के अभाव में नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. पार्षद ने कहा वार्ड में 47 को आवास तथा 105 लोगों को शौचालय के लिए प्रथम किस्त का भुगतान हुआ है. अन्य जरूरतमंदों की सूची उपलब्ध करायी जा रही है.
शबाना प्रवीण, वार्ड नंबर 25 के पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें