24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोकानंद कलुआही के अध्यक्ष निर्वाचित

कलुआही : प्रखंड कार्यालय परिसर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि कलुआही व्यापार मंडल में कुल ग्यारह पैक्स अध्यक्ष ने मतदान किया. जिसमें अशोकानंद ठाकुर को दस वोट और श्रृष्टि नारायण मिश्र को मात्र एक वोट […]

कलुआही : प्रखंड कार्यालय परिसर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि कलुआही व्यापार मंडल में कुल ग्यारह पैक्स अध्यक्ष ने मतदान किया. जिसमें अशोकानंद ठाकुर को दस वोट और श्रृष्टि नारायण मिश्र को मात्र एक वोट मिला. मतदान के अवसर पर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सह अंचल अधिकारी पंडौल राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

लखनौर में मनोज बने अध्यक्ष
लखनौर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में कांटे की टक्कर में मनोज कुमार झा ने एक मत से अपने प्रतिद्वंद्वी कृष्ण प्रसाद को पराजित कर दिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया की गयी. इसके बाद मतगणना भी किया गया. जिसमें मनोज कुमार को कुल 9 मत मिले. जबकि कृष्ण कुमार प्रसाद को 8 मत. जबकि कार्यकारिणी सदस्य सामान्य में तैयब अली को 11 मत, चंद्रकांत मिश्र को 9 मत, संतोष कुमार को 9 मत मिले. जबकि सबसे कम मत अजय नारायण को मिलने के कारण सदस्य मे शामिल नहीं किया जा सका. अजय को मात्र 8 मत मिला.
मामले का होगा निबटारा
रहिका. प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वैसे पुराने पेंशनधारी जिन्हें भुगतान नहीं हो रहा उनकी समस्या का समाधान करने के लिए 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में सभी पंचायत सचिव विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे. शिविर में लंबित पेंशन मामले का निबटारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें