21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण से मिलेगी जलजमाव से निजात

मधुबनी : प्रभात खबर की ओर से वार्ड नंबर 26 में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस दौरान लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी. एक ओर जहां पिछले छह माह में साफ- सफाई में व्यापक सुधार की प्रशंसा की. वहीं आधारभूत संरचना के निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा […]

मधुबनी : प्रभात खबर की ओर से वार्ड नंबर 26 में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस दौरान लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी. एक ओर जहां पिछले छह माह में साफ- सफाई में व्यापक सुधार की प्रशंसा की. वहीं आधारभूत संरचना के निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा कि वार्ड में नाला के निर्माण नहीं होने से जल जमाव की समस्या रहती है. वार्ड के महथा सागर में नाला नहीं रहने के कारण पानी लोगों के घर आंगन में जमा रहता है.

नगर परिषद इस दिशा में उदासीन बनी हुई है. वहीं मच्छहट्टा चौक व अग्रवाल टोला में भी जल जमाव से लोगों को निजात नहीं मिली है. वार्ड की कई सड़कों के जर्जर रहने से बरसात में काफी कठिनाई होती है. लोगों ने पेयजल व पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने का मामला को लेकर काफी आक्रोशित हुए. कहा चापाकल की कमी के कारण पेयजल की समस्या है. वहीं पेंशन नहीं मिल रहा है. समय पर पेंशन राशि मिलनी चाहिए. लोगों ने कहा अधिकांश वेपर लाइट खराब रहने से वार्ड में अंधेरा पसरा रहता है. शाम होते ही आने जाने में काफी कठिनाई होती है. इसे शीघ्र मरम्मति तथा बदलने की मांग की.

जलजमाव से होती है परेशानी. राजीव राम ने कहा कि वार्ड में नाला की कमी के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है. इससे काफी कठिनाई होती है. नगर परिषद नाला निर्माण की पहल करें.
नरेश कुमार ने कहा कि वार्ड में जल जमाव प्रमुख समस्या हैं. जल निकासी के लिए नाला का अभाव है. नाला निर्माण की पहल की जाय. तभी इस वार्ड के विकास की बातें हो सकती है.
विशाल कुमार बताते हैं कि वार्ड में अब तक कई सड़कों का पक्कीकरण नहीं हुआ है. कई सड़क जर्जर हैं. इसके निर्माण की पहल होनी चाहिए.
अजय राम ने कहा कि वार्ड में आवास व शौचालय का अभाव है. सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए पार्षद पहल करें.
कृष्ण कुमार ने कहा कि वार्ड में अधिकांश लोगों के पास पेयजल की सुविधा नहीं है. चापाकल की कमी है. इसके लिए पहल होनी चाहिए. वहीं अधिकांश घरों में जल जमाव की समस्या से परेशानी है. इस दिशा मे नप को पहल करना चाहिए.
रोहित अग्रवाल वार्ड में जर्जर सड़क के कारण चलना मुश्किल रहता है. जर्जर सड़क के निर्माण की पहल होनी चाहिए. रंजन कुमार वार्ड में नाला नहीं रहने के कारण जल जमाव की समस्या रहती है. जल निकासी के लिए नाला निर्माण की व्यवस्था होनी चाहिए.
मुन्नी देवी ने कहा कि वार्ड में लोगों के पास शौचालय नहीं रहने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. महिला अब भी खुले में शौच के लिए विवश है. शीघ्र शौचालय योजना का लाभ मिले. रेखा देवी ने कहा कि वार्ड में पेयजल की समस्या है. इसके लिए चापाकल की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं आवास योजना, नाला की समस्या भी गंभीर है.
कहा कि बीते छह माह में सफाइ में जरूर सुधार हुआ है. पर अब तक इस जलजमाव से निजात नहीं मिल पा रहा है. सीमा देवी ने कहा कि गरीबों के पास आवास नहीं है. सभी जरूरतमंदों को आवास मिलना चाहिए. वहीं पानी का इंतजाम भी हो ताकि हर लोगों को कम से कम शुद्ध पानी मुहैया हो सके. कृष्णा राय ने कहा कि वार्ड में नाला का अभाव है. जिससे जल निकासी की समस्या रहती है. नाला निर्माण की पहल होनी चाहिए. रवि कुमार ने कहा कि वार्ड में आधारभूत संरचना का अभाव है. सड़क व नाला का निर्माण होना चाहिए. वार्ड पार्षद को जनता के सेवा के लिये चुना जाता है. ऐसे में जनता के सुख दुख की अनदेखी करने से काम नहीं चलेगा.
वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर
साफ- सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार किया गया है. हर सड़क व गली की नियमित सफाई करायी जाती है. वार्ड में आधारभूत संरचना निर्माण के लिए नाला एवं सड़कों की सूची नगर परिषद को दी गयी है. शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन मिला है. प्राथमिकता के तौर पर 5 सड़क व नाला का निर्माण होगा. वार्ड में पेयजल की समस्या शीघ्र दूर होगी. सभी जरूरतमंदों को आवास व शौचालय योजना का लाभ मिले इसके लिए प्रयासरत हूं. अब तक 37 को आवास तथा 150 लोगों को शौचालय योजना के तहत प्रथम किस्त
का भुगतान हुआ है.
कविता देवी, वार्ड 26 की पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें