19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के आठ माह बाद ही दहेज के लिए मार डाला

लौरिया : दहेजलोभियों के चंगुल में पड़कर एक और विवाहित बलि वेदी पर चढ़ गई है. मामला लौरिया थाना के बरवा शेख का है. जहां शादी के आठ माह बाद ही विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मायके वालों के आवेदन पर लौरिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर […]

लौरिया : दहेजलोभियों के चंगुल में पड़कर एक और विवाहित बलि वेदी पर चढ़ गई है. मामला लौरिया थाना के बरवा शेख का है. जहां शादी के आठ माह बाद ही विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मायके वालों के आवेदन पर लौरिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. ससुराल के लोग घर छोड़ फरार बताये जा रहे हैं.

इस मामले मे मृत विवाहिता के पिता योगापट्टी विश्रामपुर निवासी रामाधार साह ने ससुराल पक्ष पर लौरिया थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें आरोप लगाया है कि उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से अपने सामर्थ्य के अनुसार खर्च कर अपनी बेटी दुर्गावती देवी की शादी बीते 18 अप्रैल को बरवा शेख गाव के दीना साह के पुत्र रोहित कुमार साह के साथ की थी. इधर दो माह से ससुराल पक्ष वाले नगद व मोटरसाइकिल की खातिर प्रताड़ित कर रहे थे. बीते 23 दिसंबर की रात में ग्रामीण से सूचना मिली कि उनकी बेटी दुर्गावती की हत्या हो गई है. अगले दिन सुबह जब वें बरवा पहुंचे तो देखा कि दरवाजे पर अर्थी बना है.
बेटी से मिलाने कि बात पर उनलोगों ने इन्हें मारपीट कर भगा दिया. इस मामले में रामाधार के आवेदन पर पुलिस ने पति रोहित साह, ससुर दीना साह, राजकुमार साह समेत नवलपुर थाना निवासी संजय साह व चंद्रावती देवी पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी जारी है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें