मधुबनी : डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा का दौर जारी रहेगा. इसके कारण कनकनी बढ़ेगी. वैसे उत्तर बिहार के जिलों में आमतौर पर आसमान साफ दिखेगा. मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. अगले दो तीन दिनों तक रात व देर सुबह तक घना कुहासा छाया रहेगा. मैदानी भागों की तुलना में तराई वाले इलाकों में कुहासा अधिक छाया रह सकता है. मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डाॅ ए. सत्तार का बताना है कि पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
न्यूनतम तापमान के 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की फसल जो 22 दिन की हो चुकी है, उसमें सिंचाई करने का सुझाव दिया है. प्याज का पौधा जो 50 दिन से अधिक के हैं उसे क्यारियों में लगाने की बात कही है. ठंड के मौसम में दुधारु पशुओं की देखभाल एवं पोषण का प्रबंधन सावधानी और उचित तरीके से करने को कहा है. बता दें कि मंगलवार का अधिकतम तापमान 18. 8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 5. 0 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 10. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से करीब 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.