17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के कार्यालय कक्ष में घुस कर युवक ने की मारपीट

बासोपट्टी : बीडीओ मनीष कुमार सिंह के साथ उनके कार्यालय कक्ष में घुसकर एक युवक द्वारा मारपीट और गाली गलौज किये जाने का मामला सामाने आया है. आरोपित युवक ने कार्यालय के अन्य कर्मियों के साथ भी गाली गलौज किया व कई आवश्यक कागजात भी फेंक दिया. जिससे कार्यालय में कुछ देर के लिये अफरा […]

बासोपट्टी : बीडीओ मनीष कुमार सिंह के साथ उनके कार्यालय कक्ष में घुसकर एक युवक द्वारा मारपीट और गाली गलौज किये जाने का मामला सामाने आया है. आरोपित युवक ने कार्यालय के अन्य कर्मियों के साथ भी गाली गलौज किया व कई आवश्यक कागजात भी फेंक दिया. जिससे कार्यालय में कुछ देर के लिये अफरा तफरी मच गया. इस मारपीट में बीडीओ मनीष कुमार चोटिल भी हो गये. जिन्हें तत्काल ही पीएचसी में भर्ती किया गया. इस मामले मे बीडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि आरोपित युवक को तत्काल ही अंचल गार्ड ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

धराये युवक की पहचान जोंकी निवासी अजय कुमार झा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 3 बजे प्रखंड अजय कुमार झा नामक युवक बीडीओ कार्यालय पहुंचा. युवक ने बीडीओ से पूर्व के शिक्षक नियोजन संबंधी कपिल झा के बारे में पूछताछ किया़ बीडीओ ने युवक यह कह कर बाहर जाने को कहा कि यह नियोजन उनके द्वारा नहीं किया गया है. उनके विरूद्ध पूर्व से जांच चल रही है. इतने में ही युवक ने कई आरोप लगाते हुये बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार कर हाथापाई शुरू कर दिया.

इसमें बीडीओ जख्मी भी हो गये. बाद में युवक ने कार्यालय का सरकारी कागजात नष्ट कर दिया़ युवक के द्वारा बीडीओ के साथ को रोकने आये कृषि पदाधिकारी अजय राय एवं पैक्स अध्यक्ष रामनरेश ठाकुर के साथ भी युवक ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया़ घटना की सूचना मिलते ही अंचल गार्ड मौके पर पहुंच कर मनचले युवक को अपने हिरासत में लेकर थाना पुलिस के हवाले कर दिया़ थाना पुलिस ने बीडीओ को पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया. इस बावत थानाध्यक्ष संजय कुमार प्रथम ने बताया कि बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार करने वाले युवक को हिरासत में रखा गया है. इधर मामले दर्ज की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें