हरलाखी/लौकही, मधुबनीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आज कल बिहार का विकास कई लोगों को खटक रहा है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि महज आठ साल में बिहार ने तरक्की का यह आयाम कैसे पा लिया.
आज बिहार के अमन चैन व सद्भाव को बिगाड़ने की प्रयास किया जा रहा है. सीएम शनिवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के उमगांव एवं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लौकही में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को देश की जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं है.
इनके 10 साल के शासनकाल में हर स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ. आज आम जनता महंगाई से त्रस्त है. बेरोजगारी और बेकारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. लेकिन इस सब पर नियंत्रण पाने के बजाय कांग्रेस सरकार ने जमीन और आसमान पर घोटाला ही किया. भाजपा के नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि इनके नाम से ही देश के अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित महसूस करने लगे.
यही वजह है कि गठबंधन के दौरान जब यह नाम सामने आया तो हमने रिश्ते तोड़ दिये. आज विज्ञापन में अरबों रूपये खर्च कर एक माहौल तैयार करने की कोशिश की गई. देश में इनके काम का कोई इतिहास नहीं रहा. लेकिन विज्ञापन के जरिये बड़ा बड़ा इतिहास बनाया जा रहा है. पर भारत की जनता सब जान रही है. राजद पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि बिहार की जनता ने जब मौका दिया तो उस समय काम करने के बजाय आराम से सोते रहे.