17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धकजरी में चल रहे कार्यों का लिया जायजा

बेनीपट्टी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन पर प्रशासनिक चहलकदमी धीरे-धीरे तेज हो गयी है. खासकर धकजरी पंचायत पर प्रशासन की विशेष नजर है. बता दें कि पिछली बार विकास यात्रा के दौरान सीएम ने धकजरी में ही रुककर विकास कार्यों का जायजा लिया था और कई घोषणाएं भी की थी. मुख्यमंत्री ने उस […]

बेनीपट्टी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन पर प्रशासनिक चहलकदमी धीरे-धीरे तेज हो गयी है. खासकर धकजरी पंचायत पर प्रशासन की विशेष नजर है. बता दें कि पिछली बार विकास यात्रा के दौरान सीएम ने धकजरी में ही रुककर विकास कार्यों का जायजा लिया था और कई घोषणाएं भी की थी. मुख्यमंत्री ने उस समय जो-जो घोषणाएं की थी वो कार्य पूरा हुआ या नहीं इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं अचानक सीएम के मधुबनी आगमन के संभावित खबरों के आम होते ही आमजनों के द्वारा प्रतिक्रिया देने का सिलसिला भी तेज हो गया है.

अधिकारी कर रहे गांव का दौरा . इधर, एसडीएम मुकेश रंजन सहित कई आला अधिकारियों का जत्था इन दिनों धकजरी गांव में पहुंचने लगा है. एसडीएम ने धकजरी गांव पहुंचकर वार्ड 5, 10 और 11 में चल रहे शौचालय निर्माण का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित कर्मियों को दिया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा कर धकजरी पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. ओडीएफ के लिये वार्ड 5 को सबसे पहले स्थान पर रखा गया है और युद्ध स्तर पर कार्य चल भी रहा है.

खासकर जल्द ही इस वार्ड को ओडीएफ घोषित किया जायेगा.

सड़क निर्माण का भी लिया जायजा . उन्होंने उक्त तीनों वार्डों में बने पीसीसी सड़क का भी जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया. इस दौरान उन्होंने वातावरण को स्वच्छ बनाये रखे जाने के लिये मनरेगा पीओ को सड़क किनारे पौधारोपण कराने को भी निर्देशित किया. एसडीएम ने बताया कि धकजरी पंचायत को आदर्श पंचायत के रुप में विकसित किया जायेगा. मौके पर बीडीओ डा. अभय कुमार, मुखिया रानी देवी व प्रमोद पूर्वे सहित अन्य कई लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें