मधुबनी : समाहरणालय स्थित कक्ष में आगामी एक दिसंबर को मनाये जा रहे जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा एवं समय-सारणी पर चर्चा की गयी. स्थापना दिवस समारोह वाट्सन स्कूल परिसर में आयोजित किया जायेगा. सुबह सात बजे वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकालकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए निकाले जाने का निर्णय लिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को रूट निर्धारण तथा विधि-व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया. सुबह 9:30 बजे उच्च विद्यालय पंडौल में फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा.
Advertisement
प्रभातफेरी के साथ शुरू होगा स्थापना दिवस समारोह
मधुबनी : समाहरणालय स्थित कक्ष में आगामी एक दिसंबर को मनाये जा रहे जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा एवं समय-सारणी पर चर्चा की गयी. स्थापना दिवस समारोह वाट्सन स्कूल परिसर में आयोजित किया जायेगा. सुबह सात बजे वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी […]
कार्यक्रम का उद्घाटन 11 बजे तथा 11:30 से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्थानीय निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विभिन्न 15 विधाओं में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही 12 बजे से कबड्डी बालक/बालिका, स्लो साइकिल रेस(बालिका), सूई-धागा(बालिका), म्युजिकल चेयर(बालिका) आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
नगर भवन में होगा मुशायरा : नगर भवन में संध्या पांच बजे से मुशायरा का एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रोफेशनल कलाकारों को भी बुलाया जायेगा. कला जत्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा 50 महादलित परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण भी किया जायेगा.
ये थे उपस्थित : इस अवसर पर उप विकास आयुक्त धर्मेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता दुर्गानदं झा, वरीय उप समाहर्ता सत्यप्रकाश, एसडीओ सुनील कुमार सिंह, परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण, रामसेवक ठाकुर, इंद्र भूषण रमण बमबम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में डीएम ने दिये कई आवश्यक निर्देश
कलाकारों का होगा जमावड़ा
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी को कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण में एनसीसी के कैडेटों एवं नेहरू युवा केंद्र के वोलेटिंयर्स को लगाने का निर्देश दिया गया. नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के को-ऑडिनेटर के बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया तथा स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
एक हजार शौचालय के लिए खुदेगा गड्ढा
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर डीआरडीए निदेशक को जिले में लगभग एक हजार शौचालय के लिए गड्ढा खुदवाने का लक्ष्य दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आधार पंजीकरण हेतु स्टॉल लगाने का निदेश भी दिया गया है. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा का स्टॉल लगाकर पेंशन से जुड़े मामले का निदान किया जायेगा. जिला जनसंपर्क कार्यालय को कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर प्रचार-प्रसार के लिये बैनर लगाने एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात से संबंधित विभिन्न विषयों से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया. इसके लिये सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने स्टॉल से संबंधित थीम दिनांक 29 नवंबर तक हर हाल में जमा करने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement