सकरी/पंडौल : रास नारायण महाविद्यालय के आयोजन में श्री कामेश्वर प्लस 2 विद्यालय के मैदान पर आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मैच के चौंथे दिन पहली इनिंग में यूआर कॉलेज रोसड़ा के नहीं पहुंचने पर बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर की टीम को वॉक ओवर मिल गया़
इस तरह समस्तीपुर की टीम बिना लीग मैच खेले ही अगले चक्र में प्रवेश कर गई़ वहीं दूसरे इनिंग में जीडी कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने आठ विकेटों को गंवाकर 131 रन बनाया़ टीम की ओर से कुमार योगेश अतुल ने सर्वाधिक 50 रनों का योगदान दिया़ पटोरी की ओर से अभिनव प्रकाश ने तीन विकेट लिया़
वहीं निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी़ टीम की ओर से कुंदन ने 44 व मुन्ना ने 35 रनों का योगदान दिया़ बेगूसराय की ओर से कमलेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट झटके़ इस तरह से जीडी कॉलेज ने नौ रन से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया़ जीडी कॉलेज को अगला मैच 25 नवंबर को मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के साथ खेलना है़