सदर अस्पताल. ठंड बढ़ने के बाद भी नहीं हो रहा कंबल का वितरण
Advertisement
घर के कंबल व रजाई से कटी रात
सदर अस्पताल. ठंड बढ़ने के बाद भी नहीं हो रहा कंबल का वितरण मधुबनी : तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. तेज के कारण कनकनी बढ़ गयी है. पर, अब तक ठंड से बचाव के लिए सदर अस्पताल में पहल तक शुरू नहीं की गयी है. आलम यह है कि रातभर मरीज ठंड से […]
मधुबनी : तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. तेज के कारण कनकनी बढ़ गयी है. पर, अब तक ठंड से बचाव के लिए सदर अस्पताल में पहल तक शुरू नहीं की गयी है. आलम यह है कि रातभर मरीज ठंड से ठिठुर रहे हैं. किसी तरह जागकर रात काट रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन अब तक कंबल नहीं बांट सका है. सदर अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचने के लिए कंबल या रजाई का व्यवस्था नहीं की गयी है. मधुबनी सदर अस्पताल के जेनरल वार्ड में एक दर्जन मरीज भर्ती है.
ठंड से रात में बढ़ी परेशानी : सुबह के करीब दस बज रहे थे. तेज हवा के कारण अब भी कुछ लोग रजाई, तो कुछ लोग कंबल में दुबके थे. कुछ लोग हल्की-हल्की धूप का मजा भी ले रहे थे. हम मरीजों का हाल जानने
सदर अस्पताल पहुंचे. यहां पर भौड़ राजेग्राम निवासी भुटाई साह ने बताया कि उनका पांव टूट गया है. करीब एक सप्ताह से सदर अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल प्रशासन द्वारा समय पर भोजन तो दिया जाता है, लेकिन रात में ठंड बढ़ने के बाद जब कंबल मांगा. कंबल नहीं रहने की बात बतायी गयी. रातभर ठंड से कंपकंपाते हुए बैठकर बिताया है.
घर से मंगाया कंबल तब कटी रात : कोइलख गांव निवासी 62 वर्षीय कमल ठाकुर ने बताया कि शाम से ही कंबल की मांग की गयी जब कंबल नहीं दिया गया, तो आठ बजे रात में अपने लड़का को फोन कर घर से रजाई मंगाया. यही हाल पलिवार गांव निवासी भुवनेश्वर मंडल का भी था. भुवनेश्वर बताते हैं कि एक माह से कुल्हा टूटने के कारण यहां पर भर्ती हूं. समय पर चिकित्सक नहीं आते हैं.
भुवनेश्वर ने बताया कि रात में अचानक ठंड से हाथ-पांव सर्द हो गया. डाॅक्टर साहेब से कंबल मांगा, तो साहब ने कहा कि अभी कंबल नहीं आया है. रात के 10 बजे मेरा बेटा घर से कंबल लेकर आया. वहीं ककना निवासी पुलकित दास ने बताया कि अस्पताल में कंबल चादर नहीं दिया जाता है. इस कारण काफी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement