परेशानी . यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शहर में तीन जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट स्थापित
Advertisement
दस साल से ट्रैफिक पुलिस का इंतजार
परेशानी . यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शहर में तीन जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट स्थापित मधुबनी : शहर में यातायात सुधाने के लिए वर्षों पहले तीन जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये थे. आज हालत यह है कि किसी भी पोस्ट पर जवान तैनात नहीं है. पोस्ट विभिन्न संस्थाओं के लिए बैनर व पोस्टर लगाने […]
मधुबनी : शहर में यातायात सुधाने के लिए वर्षों पहले तीन जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये थे. आज हालत यह है कि किसी भी पोस्ट पर जवान तैनात नहीं है. पोस्ट विभिन्न संस्थाओं के लिए बैनर व पोस्टर लगाने के काम आ रहा है. ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक सिपाही की उपस्थिति नहीं ही रहती है. उसके चारों ओर सब्जी व फल विक्रेता अपने ठेलों पर सामान को बेचते दिखते हैं. हर दिन कहीं न कहीं सड़क जाम लगने के बाद भी न तो शहर में कहीं भी ट्रैफिक पुलिस नजर आ रही है और न ही बने पोस्ट पर.
इन स्थलों पर थी ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की योजना : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से नियंत्रित करने के लिए लगभग 10 वर्ष पूर्व हॉस्पिटल मोड़, गंगासागर चौक व शंकर चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया था. हॉस्पिटल चौंक का ट्रैफिक पोस्ट व शंकर चौक पर लगा ट्रैफिक पोस्ट पर विभिन्न दुकानों के बैनर पोस्टर लगा है. गंगासागर चौक स्थित ट्रैफिक पोस्ट के नीचे जहां फल व सब्जी विक्रेता का ठेला लगा रहता है. शंकर चौक पर ट्रैफिक पोस्ट के नीचे कचरा, रिक्शा, ठेला व फल की दुकान का ठेला लगा रहता है.
कैसे दुरुस्त होगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था : शहर में यातायात व्यवस्था यूं ही लचर नहीं है. विभाग के पास इसके लिए जवान ही उपलब्ध नहीं है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे शहर के यातायात को दुरुस्त करने के लिए मात्र चार जवान ही ट्रैफिक इंचार्ज को दिया गया है. अब इन चार जवानों के सहारे कहां-कहां और कितने समय तक यातायात को ठीक किया जा सकता है इसका अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है.
दुकानदार सजाते हैं दुकान : ट्रैफिक पोस्ट पर सिपाही नहीं रहने से जहां इन चौक-चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इन स्थानों के आसपास के स्थानीय दुकानदार व निवासी रोज लगने वाले जाम से परेशान हैं. गंगासागर चौक के निवासी व वार्ड पार्षद वार्ड नंबर सात के कैलाश साह ने कहा कि ट्रैफिक पोस्ट पर कभी भी ट्रैफिक सिपाही की ड्यूटी नहीं लगायी जाती है. उस स्थल पर अब लोग दुकान सजाते हैं. उसी स्थल के आसपास रिक्शा स्टैंड भी है. इस कारण वहां हमेशा जाम रहता है. बाटा चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड व बस स्टैंड से आने वाली सड़क का वह चौराहा है. अति व्यस्ततम चौक रहने के बावजूद वहां ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं रहने से स्थानीय लोग आजीज आ चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement