25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रति सौ परिवार पर लगेगा एक चापकल

मधुबनी : अब हर घर नल योजना के तहत प्रति सौ परिवार के लिये एक-एक चापाकल लगाया जायेगा. जिसमें तीन एचपी का मोटर लगाया जायेगा. इसी से संबंधित सौ परिवारों को जलापूर्ति की जायेगी. हर घर नल योजना के तहत घर-घर नल के पानी पहुंचाने के लिए विभाग ने संशोधित प्राक्कलन बिहार सरकार को दिया […]

मधुबनी : अब हर घर नल योजना के तहत प्रति सौ परिवार के लिये एक-एक चापाकल लगाया जायेगा. जिसमें तीन एचपी का मोटर लगाया जायेगा. इसी से संबंधित सौ परिवारों को जलापूर्ति की जायेगी. हर घर नल योजना के तहत घर-घर नल के पानी पहुंचाने के लिए विभाग ने संशोधित प्राक्कलन बिहार सरकार को दिया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस वार्ड में पाइप लाइन लग गयी है. वहां पर जलापूर्ति का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो लाख परिवार को स्वच्छ जल देने को लेकर संशोधित प्राक्कलन भेजा गया है. भेजे गये प्राक्कलन में पाइप, ट्यूवेल, पंप सेट, नल एवं वेट का प्राक्कलन है. विभाग के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर दयाल ने बताया कि दो लाख परिवार को स्वच्छ जल देने के लिए दो लाख नल, 400 तीन एचपी का मोटर, ट्यूवेल व पाइप का प्राक्कलन भेजा गया है.
3300 घरों तक पहुंच गया पाइप :
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला के 3300 परिवार को अभी नल से जल की आपूर्ति की जा रही है. वहीं पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के लिए विभाग ने जलमीनार की कमी की बात बतायी. वर्तमान में जिला में 42 जलमीनार बनी हुयी है. जबकि तीन जगह और जलमीनार बनाने की योजना है.
हर घर नल -जल योजना में नयी पहल
विभाग ने भेजा संशोधित एस्टिमेट
तीन एचपी के मोटर से होगी पानी आपूर्ति
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब जलमीनार के माध्यम से पानी की आपूर्ति नहीं की जायेगी. अब प्रत्येक 100 व्यक्ति के परिवार पर एक चापाकल लगाया जायेगा. चापाकल में तीन एचपी का मोटर लगाकर पाइप लाइन के माध्यम से पानी आपूर्ति की जायेगी. पानी को स्टोर करने के लिए तीन मीटर ऊंचाई का भेट बना कर उस टोल पर लोगों को पानी दिया जायेगा. यह उसी गांव में लागू होगा जिसका विभाग द्वारा हर घर नल योजना के तहत सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें