मधुबनी : दो दिवसीय एलएनएमयू के इंटर कॉलेज बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग के पहले मैच में आरसीएसएस बेगूसराय की टीम ने मैच जीता. बेगूसराय की टीम ने नागेंद्र झा महिला कॉलेज लहेरियासराय की महिला टीम को 2-1 से हराया. वहीं पुरुष वर्ग में जेएन कॉलेज मधुबनी की टीम ने पहला मैच जीता.
जेएन कॉलेज मधुबनी ने आरएन कॉलेज पंडौल को 2-1 से हराया. टूर्नामेंट में पुरुष की सात टीम व महिला वर्ग के चार टीम हिस्सा ले रही है. पुरुष वर्ग में जेएन कॉलेज मधुबनी, आरएन कॉलेज पंडौल, केएस कॉलेज लहेरियासराय, एमके कॉलेज लहेरिया सराय, एपीएसएम कॉलेज बरौनी, जीडी कॉलेज बेगूसराय, आरसीएसएस कॉलेज बीहट की टीम है. वहीं महिला वर्ग में आरसीएसएस कॉलेज बीहट, नागेंद्र झा महिला कॉलेज दरभंगा, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी व जेएन कॉलेज मधुबनी शामिल हैं.