नाले की गंदगी व जलजमाव से लोगों
Advertisement
सौ बार निर्देश, िफर भी जलजमाव से छुटकारा नहीं
नाले की गंदगी व जलजमाव से लोगों का रहना हुआ दूभर मधुबनी : नगर मुख्यालय के वार्ड नंबर सात में काली मंदिर से उत्तर अवस्थित पीसीसी सड़क पर पिछले छह माह से जलजमाव है. नाले से निकल रहे सड़ांध से लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. पर नप प्रशासन […]
का रहना हुआ दूभर
मधुबनी : नगर मुख्यालय के वार्ड नंबर सात में काली मंदिर से उत्तर अवस्थित पीसीसी सड़क पर पिछले छह माह से जलजमाव है. नाले से निकल रहे सड़ांध से लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. पर नप प्रशासन जल निकासी की कोई पहल नहीं कर रही. अब लोग इससे उब कर आंदोलन करने के मूड में आ गये हैं.
मोहल्ले के लोग सड़क पर जमे पानी को निकालने के लिए नगर परिषद व जिला प्रशासन से गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं. पर छह माह में उस सड़क से पानी के नहीं निकलने से बीएन झा कॉलोनी, गोशाला मोहल्ला, आदर्श नगर एवं 13 नंबर गुमटी के आसपास बसे लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. स्थानीय लोगों ने शनिवार को एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि एक सप्ताह के अंदर अगर इस सड़क से पानी की निकासी नहीं की गई तो मोहल्ले के लोग माल गोदाम सड़क को जाम कर शहर के बाइपास सड़क को जाम कर दिया जायेगा. मालूम हो कि बीते छह माह में
इस मुहल्ला से जल निकासी के
लिये जिला पदाधिकारी व कार्यपालक पदाधिकारी ने सौ बार अपने
अपने संबंधित अधिनस्थ को निर्देश दिया है.
पर्व में लोगों को हुई परेशानी : काली मंदिर के उत्तर अवस्थित उक्त सड़क पर इंद्र पूजा, बकरीद, दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के दौरान भी जल जमाव रहा. जल जमाव के कारण बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं को काफी परेशानी हुई. फिर भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगा.
डीएम के आश्वासन के बाद भी नहीं निकला पानी : लोगों की शिकायत के बाद दुर्गा पूजा में अष्टमी के दिन जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उक्त सड़क का स्थल निरीक्षण किया था और आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही इस सड़क से पानी की निकासी कर दी जायेगी. पर डीएम के आश्वासन के डेढ़ माह बाद भी सड़क से पानी की निकासी नहीं हो पाई.
आक्रोशित हैं स्थानीय लोग : उक्त सड़क पर जल जमाव से
स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर
जमे पानी में चलने पर अब चर्म
रोग होने की संभावना बढ़ गई है.
पानी से बदबू निकल रहा है. उस
पानी होकर जाने में पांव खुजलाने लगता है.
वहीं वार्ड पार्षद ने कहा कि अभी बालू नहीं मिलने के कारण उक्त सड़क के निर्माण का कार्य ठप्प है. पर जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त सड़क पर छाई गिराने के निर्देश का अनुपालन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया इसलिए जल जमाव लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement