मधुबनी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिला संघ एवं अंचल पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान देने संबंधी उच्च न्यायालय के लागू कराने के लिए संघ संकल्पित है.
संघ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिया है. साथ ही विधायकों से संपर्क कर आगामी विधान सभा की बैठक में आवाज उठाने एवं लागू कराने के प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संघ राज्य के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 20 नवंबर को टोकन स्ट्राइक करेगा. उस दिन सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विद्यालय में पहुंचेंगे.
इस दौरान पठन-पाठन बाधित रहेगा. पर मिड डे मील चलाया जायेगा. शिक्षकों से टोकन स्ट्राइक में सम्मलित होने का आग्रह किया. साथ ही जिले के सभी सामाजिक संगठन, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दल तथा समाजसेवी से सहयोग की अपील की. बैठक में अंचल अनुमंडल एवं जिला संघ के सभी सचिव अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया.