20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ नहीं कर रहे मोबाइल एप से निरीक्षण

लापरवाही. अब तक 3700 में मात्र 457 आंगनबाड़ी केंद्रों की ही हो सकी जांच मधुबनी : जिले के तीन हजार सात सौ आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच अब मोबाइल एप के जरिये शुरू की गई है. सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच करेंगी और निरीक्षण रिपोर्ट उसी केंद्र से भेज देगी. निरीक्षण रिपोर्ट आईसीडीएस निदेशालय और […]

लापरवाही. अब तक 3700 में मात्र 457 आंगनबाड़ी केंद्रों की ही हो सकी जांच

मधुबनी : जिले के तीन हजार सात सौ आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच अब मोबाइल एप के जरिये शुरू की गई है. सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच करेंगी और निरीक्षण रिपोर्ट उसी केंद्र से भेज देगी. निरीक्षण रिपोर्ट आईसीडीएस निदेशालय और मुख्यालय स्थित डीपीओ कार्यालय को भेजा जाना है. जिसमे केंद्र, बच्चा, सेविका, सहायिका और खुद की सेल्फी से ली गई तस्वीर भेजना है. सीडीपीओ को प्रतिमाह 20 और पर्यवेक्षिका को 25 केंद्र का निरीक्षण करना है. ऐसा नहीं करने वाली सीडीपीओ के वेतन पर रोक लगाई जा सकती है.
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के सही संचालन के लिये नियम बनाये गये हैं. लेकिन बिडंबना यह है कि सरकार के कड़े से कड़े नियम के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले पा रहा है. मुख्यालय स्थित डीपीओ कार्यालय को अक्टूबर माह का भेजे गये रिपोर्ट चौकाने वाले है. लौकही प्रखंड के 178 अंगनबाड़ी केंद्रों में से एक केंद्र का भी निरीक्षण नहीं किया गया. कमोवेश यही हाल मधवापुर,लदनियां और बासोपट्टी की है जहां एक-एक केंद्र का ही निरीक्षण किया गया.
पांच बिन्दओं पर करनी है जांच : केंद्र जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र खुला है या नहीं. केंद्र पर उपस्थित बच्चों की संख्या, सुबह का नास्ता दिया जाता है या नहीं. मेनू के अनुसार भोजन बन रहा है या नहीं. केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं का स्तर क्या है. आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका और बच्चों की भेजनी है तस्वीर.बच्चों के साथ खुद की तस्वीर भेजनी है, जो दोनों फोटे रियल टाइम में होगा.
निरीक्षण के मामले में लौकही सबसे खराब, तो पंडौल सबसे बेहतर
सीडीपीओ को मिला है यूजर कोड
सीडीपीओ को पांच बिन्दुओं पर आंगनबाड़ी केन्दों की जांच करनी है. इसके लिये सभी सीडीपीओ को यूजर कोड और पासवर्ड दिये गये हैं. दरअसल निरीक्षण पदाधिकारी को ही उक्त एप्लीकेशन पर प्रतिवेदन अंकित करने अधिकार प्राप्त है. ऐसे मे एप के जरिये आंगनबाड़ी केंद्रों की वास्तविक स्थित की जानकारी मिल जायेगी. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका और सहायिका की उपस्थिति की भी जानकारी आसानी से मिल सकेगी. जिसका जिला स्तर पर समीक्षा की जायेगी.
प्रखंड संख्या जांच की स्थिति
बाबूबरही 227 39
अंधराठाढ़ी 140 64
पंडौल 218 123
बिस्फी 232 9
लौकहा 168 23
घोघरडीहा 157 10
मधुबनी 278 8
राजनगर 199 6
मधवापुर 119 1
जयनगर 169 4
फुलपरास 130 2
बेनीपट्टी 300 48
मधेपुर 221 6
झंझारपुर 163 33
लखनौर 143 28
हरलाखी 151 25
कलुआही 106 3
लदनियां 137 1
लौकही 178 0
बासोपट्टी 135 1
खजौली 129 23
कुल 3700 457

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें