मधुबनी : जिलास्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव की शुरुआत को वाट्सन उच्च विद्यालय के क्रीड़ा भवन में हुआ. हालांकि पहले दिन के महोत्सव का किसी अधिकारी या प्रतिनिधि के द्वारा उद्घाटन किये बिना ही महोत्सव की शुरुआत कर दी गयी. युवा उत्सव के पहले दिन चाक्षुस कला के तीन विधाओं में हुआ. इन विधाओं में चित्रकला, मूर्तिकला एवं फोटो ग्राफी में युवाओं ने हिस्सा लिया. सिद्धिता मिश्रा एवं सिद्धार्थ मिश्रा ने मूर्तिकला में अपना मूर्ति बनाकर प्रदर्शित किया. वहीं चित्रकला में निशा कुमारी, चंद्रकांत कुमार बाड़ी, सिद्धिता मिश्रा एवं राजेश कुमार कामत ने विभिन्न पहलुओं पर चित्रांकन किया.
जबकि फोटोग्राफी में आदित्य कुमार एवं शाहनवाज सिकंदर ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. युवा उत्सव में चाक्षुस कला के विधाओं के लिए तीन निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए सफल प्रतियोगियों का चयन किया. निर्णायक मंडल में प्रो. नरेंद्र नारायण सिंह निराला, डा. रानी झा एवं राम गोपाल पंडित मूर्तिकार थे.
इस मौके पर युवा उत्सव के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता अरविंद कुमार झा, इंद्रभूषण रमण बमबम एवं वाट्सन स्कूल के संगीत शिक्षक शिव नारायण मिश्र सहित2 विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद थे. युवा उत्सव के दूसरे के दूसरे दिन नगर भवन में मुख्य समारोह का आयोजन होगा. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे. मुख्य समारोह में शास्त्री गायन, सुगम संगीत, लोक गाथा, लोक गीत समूह लोक गीत, शास्त्रीय नृत्य समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक का मंचन होगा.