ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पिकअप को किया जब्त, 114 बोरा अनाज बरामद
Advertisement
कालाबाजारी को जा रहा सरकारी खाद्यान्न जब्त
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पिकअप को किया जब्त, 114 बोरा अनाज बरामद बेनीपुर : सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी का हब बेनीपर प्रखंड बनता जा रहा है. बुधवार की देर रात बहेड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर (बीआरजी0-1920) टाटा 407 पिकअप वैन को जब्त कर लिया. उस पर 114 बोरा सरकारी अनाज लदा […]
बेनीपुर : सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी का हब बेनीपर प्रखंड बनता जा रहा है. बुधवार की देर रात बहेड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर (बीआरजी0-1920) टाटा 407 पिकअप वैन को जब्त कर लिया. उस पर 114 बोरा सरकारी अनाज लदा था. गाड़ी के चालक राजेश पासवान ने पुलिस को बताया कि खाद्यान्न कल्याणपुर के डीलर गुलाब यादव के यहां से लोड कर बाजार समिति बेचने को ले जा रहा है. पुलिस ने चालक राजेश पासवान सहित उस पर सवार पोहद्दी के संजय यादव, गुरु सदा एवं धर्मेंद्र पासवान को हिरासत में ले लिया है.
थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि एमओ शिव कुमार साहु के आवेदन पर डीलर गुलाब यादव, गाड़ी मालिक पोहद्दी निवासी रमणजी नायक, चालक राजेश पासवान पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं एमओ श्री साहु ने कहा कि जब्त खाद्यान्न सरकारी ही है. इसे एसएफसी गोदाम में जमा करने तथा मामला दर्ज करने के लिए थाना को लिखा गया है.
ज्ञात हो कि गत एक माह में स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अमैठी,
महिनाम एवं कल्याणपुर सहित अनुमण्डल के आधा दर्जन से अधिक डीलर सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी करते पकड़ा है. महिनाम एवं अमैठी मामले में थाना मे मामला दर्ज कराया गया, पर अभी तक एक भी डीलर पर कार्रवाई नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एमओ, गोदाम प्रबंधक एवं एसएफसी गोदाम में अवैध रूप से कार्यरत पोहद्दी के पंकज नायक की मिलीभगत से क्षेत्र में बेरोक-टोक सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी हो रही है. जब्त टाटा 407 भी गोदाम में कार्यरत पंकज नायक के भाई की बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement