मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने अपने संगठन को तेजी से विस्तार करने की पहल शुरू कर दी है. सोमवार को विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों का मनोनयन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने सभी को नियोजन संबंधी कागजात सौंपे. संगठन के तहत मुजफ्फरपुर के युवा जिला अध्यक्ष पद पर सुबोध कुमार का मनोनयन किया गया है.
जबकि प्रकाश कुमार को छात्र प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार मो. गयासुद्दीन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि मो. रेयाज को सीतामढ़ी जिला का युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अनिल राज वर्द्धन को अरवल का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. पटना स्थित प्रधान कार्यालय में एक सादे समारोह में सभी को पत्र सौंपा गया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है.
सैकड़ों लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इससे एक बात तो स्पष्ट चुका है कि जनता के बीच ही हमेशा रहने की अपनी मूल एजेंडा को लोगों ने सराहा है. कहा है कि उनकी पार्टी सच्चाइ पर ही चलेगी.