घोघरडीहा : थाना क्षेत्र के बनरझूला गांव में रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि रविवार की देर रात बनरझूला चौक के निकट बाइक एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर को चालक लेकर भागने में सफल रहे.
घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जा में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मृतक की पहचान सुपौल जिला के निर्मली थानांतर्गत सरोजाबेला गांव निवासी गगन कुमार यादव एवं दिनेश महतो के रूप में हुई है. जो बनरझूला गांव से निजी काम निपटाकर अपने गांव जा रहे थे.
इसी बीच बनरझूला चौक के निकट मोड़ पर विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें उनकी मौत हो गई. इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया ठोकर मारने वाली ट्रैक्टर की पहचान कर ली गई है.