28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या के केशव बाबा ने कप पर जमाया कब्जा

राजनगर : प्रखंड के नकटी चौक पर कालीपूजा के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में अयोध्या के केशव बाबा ने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर शील्ड पर कब्जा जमाया. आगत अतिथियों ने उन्हें शील्ड व उप विजेता रींका को कप देकर सम्मानित किया. चार दिवसीय प्रतियोगिता में बिहार, यूपी व नेपाल के पुरुष एवं […]

राजनगर : प्रखंड के नकटी चौक पर कालीपूजा के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में अयोध्या के केशव बाबा ने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर शील्ड पर कब्जा जमाया. आगत अतिथियों ने उन्हें शील्ड व उप विजेता रींका को कप देकर सम्मानित किया.

चार दिवसीय प्रतियोगिता में बिहार, यूपी व नेपाल के पुरुष एवं महिला पहलवानों ने भाग लिया .
प्रतियोगिता के साथ साथ पहलवानों ने कई करतब दिखाए . चलते हुए ट्रैक्टर को रोकना व अपने उपर से ट्रैक्टर का चक्का गुजरने देनी शामिल है . पहलवानी के दंगल को देखने को लोग दूर-दूर से लोग आए थे.
दंगल प्रतियोगिता में विजेता पहवान बेतिया के प्रेम शंकर, नेपाल के अखिलेश यादव व लक्ष्मण यादव, यूपी से सुमित सिंह, काशी यादव, बिहार से राजेश यादव, बैजनाथ यादव, देवन, जोगिन्दर, प्रदीप खन्ना, मनोज, महिला टीम में गया से सपना, सोनम एवं कानपुर से सरिता ने जीत दर्ज की. पुरस्कार वितरण पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने किया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पहलवानी खेल समाप्त होता जा रहा था .जिसे यहां के लोग पुन: शुरू कर नया अच्छा काम किया है . खेल के दौरान हजारों हजार के संख्या में उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया. अन्य विजेता पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में मेडल देकर सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कमिटी के अध्यक्ष अरुण यादव, रामसेवक यादव, पीताम्बर यादव, सुनील कुमार झा, जीतू यादव, भदई चौपाल, कारी यादव, श्याम यादव, सत्यनारायण यादव, पूर्व विधायक रामकुमार जी, सुनील कुमार मंडल, मनोज चौधरी, आजाद गुप्ता, पूर्व उपप्रमुख गोपाल प्रसाद धीरासारीया, राम सुदिष्ट यादव के साथ
अन्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन सुनील झा ने किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें