24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद 19 तो स्वतंत्रता सेनानी 16 घंटे लेट

मधुबनी : जयनगर दरभंगा रेल खंड पर चलनेवाली ट्रेनों का विलंब से पहुंचना मानो नियति बन गई है. आये दिन ट्रेनों का घंटों विलंब से परिचालन हो रहा है. जिससे परदेश से आने व परदेश जाने वाले यात्रियों का हाल बेहाल है. आलम यह है कि परदेश जाने के लिये ट्रेन पकड़ने वाले अपने साथ […]

मधुबनी : जयनगर दरभंगा रेल खंड पर चलनेवाली ट्रेनों का विलंब से पहुंचना मानो नियति बन गई है. आये दिन ट्रेनों का घंटों विलंब से परिचालन हो रहा है. जिससे परदेश से आने व परदेश जाने वाले यात्रियों का हाल बेहाल है. आलम यह है कि परदेश जाने के लिये ट्रेन पकड़ने वाले अपने साथ लाये खाना स्टेशन पर ही खा लेते हैं रास्ते में बेहाल हो जाते हैं.

यही हाल परदेश से आने वाले यात्रियों को हो रही है.

19 घंटे विलंब से पहुंची स्वतंत्रता सेनानी. शुक्रवार को संध्या सात बजे पहुंचने वाली नई दिल्ली – जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय सीमा से 16 घंटे विलंब से चलते हुए शनिवार को दोपहर 3 बजे पहुंची. वहीं शनिवार को दोपहर 2.30 बजे खुलने वाली जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी अपने निर्धारित समय से 10 घंटे विलंब से रात्रि 12.30 बजे प्रस्थान करेगी.जबकि अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 19 घंटा विलंब से चलते हुए शनिवार को संध्या 7 बजे पहुंची
.जिसके कारण शनिवार को 7.50 बजे सुबह अमृतसर जाने वाली शहीद 16 घंटा विलंब सेचलते हुए रात्रि 10 बजे जयनगर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी. पर्व के अवसर पर ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्री एवं परिजन काफी परेशान है. दूर दराज के दर्जनों यात्री ट्रेन के निर्धारित समय पर पहुंच गये.जबकि ट्रेनके विलंब होने के कारण इन्हें काफी मुश्किलोंका सामना करना पड़ रहा है.
घर आने वाले यात्री हो रहे बेहाल
दिल्ली से आने वाली व जाने वाली ट्रेनों के लेट होेने से बढ़ी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें