28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नोतलइन यमुना के हम नोतलौं अपना भैया के

भ्रातृ द्वितीया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र की कामना की मधुबनी : भाई बहन के प्रेम का पर्व भ्रातृ द्वितीया शनिवार को हर्षोल्लास के संग मनाया गया. सुबह से ही बहने तैयार होकर अपने भाइयों को न्योता भेजने में जुटी रही. रंग बिरंगे पकवान बनाये जा रहे थे. बहने इस पर्व को लेकर विशेष […]

भ्रातृ द्वितीया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र की कामना की

मधुबनी : भाई बहन के प्रेम का पर्व भ्रातृ द्वितीया शनिवार को हर्षोल्लास के संग मनाया गया. सुबह से ही बहने तैयार होकर अपने भाइयों को न्योता भेजने में जुटी रही. रंग बिरंगे पकवान बनाये जा रहे थे. बहने इस पर्व को लेकर विशेष रूप से उत्साहित थी. परंपरातगत तरीके से इस पर्व को मनाया गया. चावल को पीस कर बहनों ने सिंदूर व रंग लगाकर रंगोली बनाया. मिट्टी एवं पीतल के बर्तन में पान, मखान, सुपारी, रुपये, कदीमा फूल को रखा गया. फिर भाई के माथे पर बहनों ने तिलक लगाया.
इसके बाद हाथ पर सिंदूर व पीसे हुए चावल का लेप भाई के हथेली पर लगा कर वर्तन में रखे सभी सामान को हथेली पर रखा और मंत्र पढते हुए उसे पानी से नीचे वर्तन में गिराया. यह प्रक्रिया चार बार अपनायी गयी. इस रश्म को पूरा करने के लिये मिथिलांचल मे यह मंत्र पढा जाता है. “ गंगा नोतलइन यमुना के हम नोतलउं अपना भैया के, जहिना गंगा यमुना के पानि बढय ओहिना हमरा भैया के उम्र बढय “ कहा जाता है कि आज के दिन भाई के माथे पर तिलक लगाने व न्योता लेने से भाइ की उम्र बढ़ती है. भाई हमेशा ही सुखी रहता है. मान्यता के अनुसार यह पर्व कार्तिक मास के द्वितीया तिथि को शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है. इस दौरान बहनें हर बार अपने भाई के लंबी उम्र के लिये ही प्रार्थना की. भाई भी अपने सामर्थ्य के अनुसार बहनों को तोहफा दिया. किंवदंति के अनुसार इस दिन यमुलना ने अपने भाई को याद कर यम को अपने घर बुलाया था. और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया था. यमुना के आदर भाव से प्रसन्न होकर यम ने उन्हें वरदान दिया था कि इस दिन जो भी बहने अपने भाइ के माथे पर तिलक करेगा उसकी अकाल मौत नहीं हेागी और उम्र लंबी रहेगी. भाई बहन के बीच प्रेम बरकरार रहेगा औरा सुखी जीवन व्यतीत करेंगे. तब से यह परंपरा हर बहन और भाई निभाते चले आ रहे हैं.
अन्य तरीकों से भी मनाया गया पर्व. भ्रातृ द्वितीया का पर्व अन्य तरीको से भी मनाया गया. खासकर शहर मुख्यालय में जगह जगह पर सामूहिक रूप से बहनों ने इस पर्व को मनाया. एक जगह पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं व बहनें जुटी. थाल में भाई के पूजा के लिए सामान के साथ साथ विभिन्न प्रकार के फल व मिठाइयां रखी. फिर भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद भाइ के हाथ में फल देकर उसे तिलक लगाया और लंबी उम्र की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें