मधुबनी : देश भर में कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीद पुलिस जवानों की याद में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस लाईन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी दीपक बरनवाल, डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश, इंस्पेक्टर अरूण राय सहित सभी पुलिस के जवान शामिल हुए व शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस के जवानों को संबोधित करते हुए एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि 1968 में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सीआरपीएफ के चौकी पर हमला कर चायना ने 11 पुलिस जवानों को मार दिया था. हमारे जवान बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी.
उन्हीं की याद में देश भर में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमें यह प्रतिज्ञा करने का दिन भी हेाता है कि हम अपने वीर शहीद जवानों की तरह ही देश की सेवा करें. कानून की रक्षा करें और कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई भी करें. कहा कि इस साल पूरे देश भर में करीब चार सौ पुलिस के जवान व अन्य जवान शहीद हुए है. केवल बिहार में ही 12 जवान इस साल शहीद हुए हमे उनकी शहादत को सदैव याद रखना चाहिये. संस्मरण दिवस के मौके पर उपस्थित सभी पुलिस के जवानों ने देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए वीर जवानो को याद किया व उन्हें नमन किया. मौके पर जे पी कुमार सहित सैकड़ो जवान व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.