Advertisement
यहां टूटेगी एटीएम, तो मुंबई में बजेगी अलार्म
नहीं है एटीएम की सुरक्षा का माकूल इंतजाम 186 एटीएम में से अधिकांश पर नहीं है कोई गार्ड मधुबनी : मधुबनी में एटीएम व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. बीते सोमवार की रात शहर के मुख्य सड़क में एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया. यह घटना नगर थाना, एसपी आवास व अधिकारियों के आवास […]
नहीं है एटीएम की सुरक्षा का माकूल इंतजाम
186 एटीएम में से अधिकांश पर नहीं है कोई गार्ड
मधुबनी : मधुबनी में एटीएम व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. बीते सोमवार की रात शहर के मुख्य सड़क में एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया. यह घटना नगर थाना, एसपी आवास व अधिकारियों के आवास के बीच में घटित हुई. दूरी आधा किलोमीटर ही रही होगी. पर न तो एटीएम को तोड़े जाने की जानकारी पुलिस प्रशासन को हो सकी और न ही जिला प्रशासन को या आम लोगों को. इसकी मुख्य वजह यह है कि यहां की एटीएम की सुरक्षा का लिंक स्थानीय स्तर पर नहीं होकर मुंबई से सीधे तौर पर जुड़ा है. यहां की एटीएम को लूटने या तोड़ने की कोशिश होगी तो अलार्म मुंबई में बैठे अधिकारियों को किया जायेगा.
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 26 बैंक की 260 शाखाएं हैं. इन शाखाओं की जिले में 186 एटीएम कार्यरत हैं. पर शहर मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में, कहीं भी एटीएम की सुरक्षा के लिये खास इंतजाम नहीं की गयी है. दिन में कुछ जगहों पर सुरक्षा गार्ड (निजी कंपनी से लिया गया) दिख भी जाते हैं, पर रातों को यह वीरान हो जाता है.
किसी एटीएम में राहगीर को सोते देखा गया है तो कई एटीएम में आवारा पशु भी आराम फरमाते दिख जाते हैं. इसके अलावे एटीएम से पैसे निकालने के दौरान आम उपभोक्ताओं के साथ छिनतई की घटना या साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है.
मुंबई से लिंक्ड है सुरक्षा व्यवस्था : बैंक से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न बैंकों की एटीएम का सुरक्षा इंतजाम भी अलग अलग तरीके से किया गया है. इसमें आइसीआइसीआइ व सेंट्रल बैंक की एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था इंटरनेट लिंक्ड है. यदि यहां इन बैंकों की एटीएम को तोड़ा छेड़खानी की जाती है तो अलार्म की घंटी मुंबई में होगी.
मुंबई में बैठे अधिकारी को यह पता चलेगा कि किस जगह की एटीएम में छेड़खानी की जा रही है. फिर वहां से संबंधित शाखा प्रबंधक व संबंधित थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है. जिसके बाद सुरक्षा की कवायद शुरू की जाती है.
एसबीआइ की एटीएम पर रहते हैं गार्ड : इधर, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रंबंधक अजित कुमार पोद्दार ने एटीएम के पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एसबीआई की कुल 38 एटीएम हैं जो पूरी तरह सुरक्षित हैं.
इसमें से 22 एटीएम एवं 11 रिसाईकल मशीन पर बैंक के द्वारा गार्ड को तैनात किया गया है. शेष एटीएम एजेंसी के माध्यम से संचालित होता है. जिस पर बैंक की ओर से गार्ड का इंतजाम नहीं किया गया है. पर यह भी पूरी तरह सुरक्षित है. आर एम ने बताया है कि एसबीआइ के एटीएम इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से लॉक्ड रहता है. साथ ही मशीन मेटेलिक है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता. या इसे खोला भी नहीं जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement