मधुबनीः जिले के दो संसदीय क्षेत्र मधुबनी व झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों चुनाव आयोग के प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने लोकसभा क्षेत्र में खड़े प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव के दौरान अगर उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी (प्रत्याशी) की सुरक्षा खतरे में है तो वे जिला पदाधिकारी से सुरक्षा की मांग कर सकते हैं उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान की जायेगी. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बीच प्रशासन ने विस्तृत रूप से चर्चा की. बैठक में दोनों संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता, अतिरिक्त व्यय अभिकर्ता, मतदान के दिन माक पोल, इवीएम रेंडमाइजेश, प्रत्याशी के स्वयं के पहचान पत्र बनवाने आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई. चुनाव में प्रत्याशी एवं दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन हो इस पर भी चुनाव आयोग के प्रेक्षकों एवं निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तृत रूप से चर्चा की.
बैठक में झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद, प्रेक्षक बीआर जाधव, मधुबनी के प्रेक्षक सुमन बिल्ला उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी के साथ दोनों निर्वाचन क्षेत्र में खड़े प्रत्याशी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.
बेसकैंप पर रहेंगी सभी सुविधाएं : डीएम
मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह एवं एसपी नवीन चंद्र झा शुक्रवार देर रात तक कोसी दियारा क्षेत्र के कई बूथों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने द्वालख, महपतिया, बसीपट्टी सहित कई गांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण देर रात्रि तक किया. सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी जानकी नगर घाट पर प्रस्तावित बेस कैंप का निरीक्षण किया. स्थानीय अधिकारियों को बेस कैंप स्थल पर टेंट, जेनेरेटर, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने भेजा एवं गनौरा महाराज टोला घाट पर भी बेस कैंप बनाने का निर्देश दिया. ताकि मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. जिलाधिकारी ने कोसी दियारा क्षेत्र के छह चलंत मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों
को दिया.
डीएम एवं एसपी निजी बाइक के सहारे देर रात्रि तक कोसी दियारा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करते रहे. निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान सहित मतदान से संबंधित विभिन्न कार्यो की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया. जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के साथ एसपी नवीन चंद्र झा, डीएसपी अंजनी कुमार, एसडीओ निर्मल कुमार, डीसीएलआर उमेश कुमार भारती, फुलपरास के एसडीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर अजय कुमार, अंचलाधिकारी आरआर श्रीवास्तव, भेजा थानाध्यक्ष निर्मल कुमार पासवान सहित कई स्थानीय अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे.