Advertisement
बस चालक ने कार में मारी टक्कर, फिर की मारपीट
मधुबनी : नगर थाना के वार्ड नंबर 6 से लौफा अपने पैतृक आवास पर जा रहे नीलमणि दास को बस चालक ने शनिवार को टक्कर मारी व उसके बाद बस के कंडक्टर व खलासी द्वारा उन्हें बस में बंधक बनाकर मारपीट करने व रुपये छीनने का मामला सामने आया है. श्री दास ने इस संबंध […]
मधुबनी : नगर थाना के वार्ड नंबर 6 से लौफा अपने पैतृक आवास पर जा रहे नीलमणि दास को बस चालक ने शनिवार को टक्कर मारी व उसके बाद बस के कंडक्टर व खलासी द्वारा उन्हें बस में बंधक बनाकर मारपीट करने व रुपये छीनने का मामला सामने आया है.
श्री दास ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी आवेदन दिया है. श्री दास ने नगर थाना को दिये आवेदन में कहा है कि थाना क्षेत्र के मुरली मनोहर मंदिर के निकट रविवार को एक बस संख्या बीआर 06 पीसी 0625 के ड्राइवर ने गलत ढंग से आकर उनके कार संख्या बीआर 01 एबी 1620 में टक्कर मार दी.
इसकी शिकायत उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही से भी की. पीड़ित ने हर्जाने के लिए बस के कंडक्टर से मांग की तो इस पर उक्त बस के कंडक्टर ने उन्हें बस में बिठाकर बस स्टैंड चलने एवं वहीं पर हर्जाना देने की बात कह कर बस में बैठा लिया. दिये आवेदन में श्री दास ने कहा है कि वे बस में बैठ गये.
बस कंडक्टर खलासी एवं उनके अन्य तीन सहयोगियों ने उन्हें बस में बिठाकर राजनगर की ओर लेकर चले गये. श्री दास का परिवार को गाड़ी सहित सड़क के किनारे छोड़ दिया गया. राजनगर जाने के क्रम में बस के कंडक्टर खलासी एवं अन्य सहयोगियों ने श्री दास के साथ बुरी तरह मारपीट की एवं उनकी जेब से चार हजार रुपये भी छीन लिया एवं राजनगर में उन्हें बस से धक्का देकर उतार दिया. नगर थाना में आवेदन देने के बाद श्री दास को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
आधा दर्जन घरों में चोरी
झंझारपुर. नवमी की रात बिसौल गांव के आधा दर्जन घरों में चोर घुसकर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. जिसमें एक घर से अाभूषण व अन्य समान की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी पर झंझारपुर थानाध्यक्ष बीडी सिंह पहुंचकर छानबीन की़ गांव के चौकीदार को फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिये़ बतादें कि चोर गांव के ललन कुमार राय के घर जेबरात कपड़ा सहित हजाारों रुपये नकद लेकर चंपत हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement