मधुबनी : राजनगर के नकटी निवासी 23 वर्षीय मृतक मनटुन चौपाल के सात वर्षीय पुत्र दुर्गेश चौपाल के नाम एक लाख रुपये का चेक फिक्स डिपोजिट किया गया. उक्त राशि उसे वर्ष 2028 में बालिग होने के बाद मिलेगी.
Advertisement
मृतक के नाबालिग पुत्र को मिला एक लाख का चेक
मधुबनी : राजनगर के नकटी निवासी 23 वर्षीय मृतक मनटुन चौपाल के सात वर्षीय पुत्र दुर्गेश चौपाल के नाम एक लाख रुपये का चेक फिक्स डिपोजिट किया गया. उक्त राशि उसे वर्ष 2028 में बालिग होने के बाद मिलेगी. क्या है मामला. मनटुन चौपाल की दुर्घटना में 27 जनवरी 13 को मृत्यु हो गयी थी. […]
क्या है मामला. मनटुन चौपाल की दुर्घटना में 27 जनवरी 13 को मृत्यु हो गयी थी. उसके बाद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. मृतक के पिता ने एक परिवाद दायर कर स्वर्गीय चौपाल के पुत्र दुर्गेश को मुआवजे की राशि देने की मांग की थी. प्राधिकार के निर्णय के आलोक में मृतक के पुत्र के नाम से बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत एक लाख रुपये फिक्स डिपोजिट (सावधि जमा) करने का निर्देश डीएम ने श्रम अधीक्षक को दिया.
श्रम अधीक्षक द्वारा शनिवार को उक्त राशि दुर्गेश चौपाल के नाम से फिक्स किया गया. श्रम अधीक्षक एस सी कुमार ने बताया कि उक्त राशि दुर्गेश को उसके बालिग होने के बाद वर्ष 2028 में मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement