17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंधवारि में तांत्रिक व वैदिक रीति से होती है मां दुर्गा की पूजा

सकरी/पंडौल : शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. मां के तीसरे स्वरूप की पूजा शनिवार को किया गया. समस्त क्षेत्र में देवी पाठ व वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय हो चला है़ लगभग सभी क्षेत्रों में पूजा को ले पंडालों में सजावट का कार्य पूरा किया जा चुका है़ जगह जगह पर भव्य पंडाल व […]

सकरी/पंडौल : शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. मां के तीसरे स्वरूप की पूजा शनिवार को किया गया. समस्त क्षेत्र में देवी पाठ व वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय हो चला है़ लगभग सभी क्षेत्रों में पूजा को ले पंडालों में सजावट का कार्य पूरा किया जा चुका है़ जगह जगह पर भव्य पंडाल व व्यवस्थित रूप से मेले के आयोजन की तैयारी की गई है़

ताकि आने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो़ रहिका प्रखंड क्षेत्र के सनौर पंचायत स्थित गंधवारि गांव के माता दुर्गा की पूजा बहुत ही प्रसिद्ध रही है. यहां पर देवी की पूजा वैदिक व तांत्रिक दोनों ही विधि से की जाती है़

आजादी के अवसर पर शुरू हुई थी पूजा. पूजा समिति के सदस्य बताते हैं कि देश की आजादी के अवसर पर सन 1947 में स्व़ पंडित माधव चौधरी व ग्रामीणों के सहयोग से इस स्थल पर दुर्गा पूजा की शुरुआत की गई थी़ भगवती के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है़ यह स्थान शक्ति पीठ के रूप में प्रसिद्ध होता जा रहा है़
हैजा से निजात पाने के लिए शुरू की गयी पूजा : गांव के लोगों का कहना है कि सालों पहले गांव में हैजा का प्रकोप हो गया था. जिस कारण बड़ी संख्या में गांव में अकाल मृत्यु होने लगी थी़ एक दिन एक महात्मा गांव में पहुंचे और उन्होंने माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा शुरू करने की सलाह दी़ उन्होंने यह भी कहा कि लगातार 25 सालों तक देवी की पूजा करने से इस गांव के सारे कष्ट दूर हो जायेंगे़
यहां के लोग हर वर्ष विधिवत रूप से महामाया की पूजा करते आ रहे हैं. डभारी गांव के मूर्तिकार केतु पंडित के खानदान आज तक प्रतिमा बनाने का कार्य कर रहे हैं. पूजा समिति के सदस्य बताते हैं कि प्रतिमा निर्माण कार्य के लिए जो चंदा होता है वह लॉटरी के द्वारा निर्धारित किया जाता है़ जिन भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है, वे अपने स्वेच्छा से प्रतिमा निर्माण के लिए दान देते है. वर्तमान स्थिति के अनुसार 2028 तक के लिए यह लॉटरी के माध्यम से बुकिंग हो चुकी है़ पुन: 2029
में इस कार्य के लिए लॉटरी
निकाली जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें