झंझारपुर : झंझारपुर प्रखंड के कोठिया गांव की पहचान आज देश स्तर पर बन गयी है. कोठिया के होनहार ध्रुव ने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग की परीक्षा में सातवां स्थान लाकर न सिर्फ अपने सपनों को नयी उड़ान दी है बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है. आज इनके पिता अनिल कुमार झा व मां चुनमुन दवी के साथ-साथ पूरा गांव हर्ष में डूबा है.
BREAKING NEWS
यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा में ध्रुव ने लाया सातवां रैंक
झंझारपुर : झंझारपुर प्रखंड के कोठिया गांव की पहचान आज देश स्तर पर बन गयी है. कोठिया के होनहार ध्रुव ने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग की परीक्षा में सातवां स्थान लाकर न सिर्फ अपने सपनों को नयी उड़ान दी है बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है. आज इनके पिता अनिल कुमार […]
ध्रुव का विषय मेकैनिकल इंजीनियरिंग था. इसके अलावा गेट 2017 की परीक्षा में ध्रुव देश स्तर पर नौंवी रैंक ला चुका है़
यूपीएससी की इंजीनियरिंग सेवा
उन्होंने प्राथमिक स्तर की पढ़ाई कोठिया गांव के ही मध्य विद्यालय से की है. भराम हाईस्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि इंटर की परीक्षा दिल्ली से पास की. इनके पिता उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भराम में ही प्रभारी प्रधानाचार्य है़ं ध्रुव शुरू से ही मेधावी रहे है़ं ध्रुव बताते हैं कि वह आगे चल कर महान वैज्ञानिक कलाम की तरह ही देश की सेवा करना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement