मधुबनी : दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी टीम का गठन करने का निर्देश दिया है. क्यूआरटी टीम में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस अधिकारी, पुलिस बल के सशस्त्र जवान एवं दूरभाष की सुविधा उपलब्ध होगा. इसके लिए एक पंजी का संधारण किया जायेगा. जिसमें महत्वपूर्ण घटनाओं एवं किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति की सूचना मिलते ही टीम त्वरित कार्रवाई के लिए रवाना होगी.
Advertisement
हर हाल में विजयादशमी को ही होगा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
मधुबनी : दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी टीम का गठन करने का निर्देश दिया है. क्यूआरटी टीम में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस अधिकारी, पुलिस बल के सशस्त्र जवान एवं दूरभाष की सुविधा उपलब्ध होगा. इसके लिए एक पंजी का […]
असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई : डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 एवं 116 के तहत अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि उनका मनोबल नहीं बढ़े व पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो सके.
विजयादशमी को ही करें विसर्जन : डीएम ने सभी एसडीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि पूजा पंडाल के लाइसेंस निर्गत करने के दिन ही सभी लाइसेंस धारकों से यह सुनिश्चित करा लें कि विजयादशमी के दिन ही माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर लेंगे. ताकि एक अक्तूबर को मुहर्रम त्योहार के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो.
डीजे साउंड सिस्टम प्रतिबंधित:
दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे साउंड बजाने को प्रतिबंधित किया गया है. डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि डीजे साउंड सिस्टम पर प्रतिबंध लगाए एवं दो से तीन डीजे बजाने वालों का सिस्टम जप्त कर थाना में रखें एवं उन्हें नोटिस करें ताकि उनके मन में भय का वातावरण बना रहे ऐसा देखा गया है कि डीजे को लेकर भी कभी कभी गंभीर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement