सकरी/पंडौल : टीपीसी भवन के सभागार में मुखिया महासंघ की बैठक श्रीपुरहाटी उतरी पंचायत के मुखिया राम कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ इस दौरान बिहार सरकार के सात निश्चय के आलोक में विचार-विमर्श व मुखिया महासंघ सहित अन्य विषय पर चर्चा की गयी. बैठक में मुखिया महासंघ के अध्यक्ष रामबहादुर चौधरी के द्वारा प्रदेश मुखिया महासंघ के आदेश की अवहेलना के फलस्वरूप सर्वसम्मति से निर्णय ले उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया़
भौर पंचायत के मुखिया सुवंश यादव के द्वारा पुन: मुखिया महासंघ अध्यक्ष के चुनाव का प्रस्ताव लाया गया़ जिसके बाद दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया अरविन्द कुमार सिंह मुन्ना के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए राम कुमार यादव के नाम का प्रस्ताव लाया गया़ इसके साथ ही श्रीपुरहाटी उतरी पंचायत के मुखिया राम कुमार यादव को सर्वसम्मति से मुखिया महासंघ का अध्यक्ष चुन लिया गया़