मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के खादी भंडार रोड चौकीदार रामप्रीत यादव के बैग से 12 हजार रुपये काटकर निकाल लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है.
शनिवार को रामप्रीत यादव एसबीआई मुख्य शाखा से 12 हजार रुपये निकाला. उसे एक झोला में रखकर कंधे पर लटकाकर अपने पैतृक गांव बिस्फी थाना के सिघासो जाने के लिए एक ऑटो में बैठा. आटो में उनके बगल में बैठे एक अपराधी ने बैग काटकर 12 हजार रुपये निकाल कर अपने दूसरे साथी को दे दिया और दोनों अपराधी टेंपों से उतर कर जाने लगे.
चौकीदार रामप्रीत यादव को तुरंत पता चल गया कि उनके झोले से रुपये काट लिया गया है. उन्होंने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम सुनील मिश्रा मोतिहारी का निवासी बताया. उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि रुपया उसका दूसरा साथी लेकर भाग गया है.